बस्ती: भारतीय किसान यूनियन ने चीनी मिल गेट पर किसान महापंचायत की. जिसमें उन्होंने गन्ना किसानों और श्रमिकों के गोविन्दनगर सुगर मिल वाल्टरगंज पर दो सालों से बकाया लगभग 62 करोड़ रुपए के भुगतान और किसानों की समस्याओं का समाधान की मांग की. भाकियू की किसान पंचायत में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लम्बरदार, राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, अनिल तालान सहित अनेक प्रदेश पदाधिकारी शामिल रहे.
भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer's Union) का कहना है कि उनकी मांगों पर लिखित समझौता किया जाए. अगर लिखित समझौता नहीं होता है, तो किसान पंचायत का स्वरूप बदलेगा और आन्दोलन को धार दिया जाएगा. एडीएम अभय कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर आनन्द श्रीनेत, जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह और भाकियू पदाधिकारियों के साथ वार्ता की, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया.
भाकियू के प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल ने कहा कि गन्ना चीनी मिल पर किसानों और श्रमिकों के करोड़ों रुपये बकाया और समस्याओं के समाधान को लेकर चल रही वार्ता का कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला, तो आन्दोलन को धार दी जाएगी. इसका खामियाजा जिला प्रशासन को भुगतना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:यूक्रेन से वापस लौटी अमरोहा की बेटी, पीएम मोदी से फ्लाइट टिकट सस्ती करने की अपील
एडीएम अभय कुमार मिश्र ने एक माह में श्रमिकों और 2 महीने में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कराए जाने घोषणा की और लिखित समझौते के बाद भाकियू की किसान पंचायत स्थगित हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप