बस्ती: उतर प्रदेश सरकार ने यूपी के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1835 रुपये तय किया है. यह समर्थन मूल्य किसानों की बजाय बिचौलिये की जेब में जा रहा है. धान खरीद में किसानों से धान खरीदने के बजाय केंद्र प्रभारी धान की खरीद बिचौलियों से कर रहे हैं. किसानों के धान को खराब बताकर लौटा दिया जा रहा है.
किसान को मजबूरी में बिचौलियों को बेचना पड़ रहा है. बिचौलिये किसान से सस्ते में धान लेकर फिर राइस मिलरों को सप्लाई कर रहे हैं. राईस मिलरों और बिचौलियों के मिलीभगत से करोड़ों रुपये का सब्सिडी का घोटाला सामने आ रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले में महज 12 हजार 5 सौ किसानों ने 9 लाख 50 हजार कुन्तल धान की खरीद की गयी.
बिचौलियों को बेचा धान
किसानों से इतने बड़े पैमाने पर धान की खरीदारी की गई तो प्रति किसान का औसत 75 कुन्तल आ रहा है, लेकिन किसान से बात की गई तो पता चला कि वह तो बिना धान बेचे ही क्रय केन्द्र से अपना धान लेकर घर वापस चले आये हैं. कुछ ने तो बिचौलिये राइस मिलरों को 1350 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से बेच दिया. इसके बाद मामले में कमिश्नर अनिल सागर ने इसकी जांच कराने की बात कही है.
किसानों ने लगाया आरोप
किसानों का आरोप है कि हम लोगों को केन्द्र पर परेशान किया जाता है और वापस कर दिया जाता है. एक किसान ने बताया कि हम लोग तीन दिन से लाइन में लगे हैं, लेकिन अभी तक हमारे धान की खरीद क्रय केन्द्र पर नहीं की गयी. किसान मायूस होकर बिना धान बेचे वापस अपने घर जा रहे हैं. एक तरफ किसान परेशान है तो दूसरी तरफ बिचौलियों और क्रय केन्द्र के अधिकारियों की चांदी ही चांदी है. इतना ही नहीं धान की खरीद में छोटे किसान लिस्ट से ही गायब हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें- एएमयू बवाल: छात्रों ने सिर पर पट्टी बांध, ब्लैक-डे के रूप में निकाला प्रोटेस्ट मार्च
जिले में 101 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं. धान खरीद का लक्ष्य 74 हजार मीट्रिक टन मिला था. इस पर तय दिनांक तक 94 हजार से ज्यादा मीट्रिक टन की खरीदारी की जा चुकी है. अभी धान की खरीद चल रही है और अभी तक के आंकड़ों के अनुसार 12.5 लाख किसानों का धान खरीदा गया है.
- आशुतोष निरंजन, डीएम
धान खरीद के बाद अब हमारा मुख्य फोकस किसानों का भुगतान करना है. जो किसान अभी भी बचे हैं उनके धान की भी खरीद की जाएगी. मामले की जांच कराएंगे की जो खरीद हुई है वो किसानों से हुई है या बिचौलियों से हुई है. अगर गड़बड़ी मिलती है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-अनिल सागर, कमिश्नर, बस्ती मण्डल