ETV Bharat / state

बस्ती: किसान बोले, हर काम के लिए लेखपाल मांगते हैं रिश्वत - किसानों ने लेखपाल पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के किसान लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने से काफी परेशान हो गए हैं. किसानों का कहना है कि बिना रिश्वत लिए कोई कार्य नहीं किया जाता है और हम गरीब किसानों का हिस्सा भी नहीं दिया जाता.

लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने से परेशान हुए किसान
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:16 AM IST

बस्ती: जिले के हर्रिया तहसील में तैनात लेखपाल नोटो पर बिकते हैं, अगर आपने उन्हें रिश्वत नहीं दी तो काम कतई नहीं होगा. इस तहसील के किसानों का बड़े पैमाने पर शोषण हो रहा और किसान लेखपाल को रिश्वत देने को मजबूर हैं.

जानकारी देते किसान.

घूसखोरी से परेशान हुए किसान

एक तरफ मोदी और योगी सरकार किसानों की दिशा और दशा सुधारने में लगी हुई है. उनके लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं को लागू कर रही है. वहीं तहसील स्तर पर बैठे कर्मचारी इस सपने को पूरा करने में सबसे बड़ी बाधा बन रहे हैं. त्रिलोकपुर गांव के किसानों ने एसडीएम हरैया से मिलकर लेखपाल आभा सिंह के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए यह आरोप लगाया कि लेखपाल साहिबा पैमाईश के नाम पर, आयु जाति, निवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के नाम पर मोटी रकम की मांग करती हैं. रुपये न देने पर कहती हैं कि हम आपका कार्य बिना पैसा लिए नहीं करेंगे. जहां चाहो वहां शिकायत कर दो.

इसे भी पढ़ें:- बस्ती: सड़क के गड्ढों से परेशान लोग, धान रोपकर किया धरना प्रदर्शन

गरीबो को नहीं दिया जाता उनका हिस्सा

गांव में लेखपाल द्वारा पिछले 8 माह से कोई भी कार्य नहीं किया गया. वहीं उक्त गांव की एक गरीब महिला प्रानपति का आरोप है कि मेरे पति को मरे हुए करीब 6 माह हो गए, लेकिन अभी भी मेरे नाम पैत्रिक जमीन की वरासत लेखपाल ने नहीं की है. जब मैं उनसे मिलती हूं तो रिश्वत मांगती हैं जिसको देने में मैं असमर्थ हूं, इसलिए मेरा कार्य नहीं कर रही हैं.

जानिए क्या कहा एसडीएम ने
जब इस संबंध में एसडीएम हरैया से पूछा गया तो एसडीएम जगदम्बा सिंह ने यह कहते हुए किनारा कर लिया कि आख्या संबंधित लेखपाल से मांगी गई है यदि आरोप साबित होता है तो लेखपाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी.

बस्ती: जिले के हर्रिया तहसील में तैनात लेखपाल नोटो पर बिकते हैं, अगर आपने उन्हें रिश्वत नहीं दी तो काम कतई नहीं होगा. इस तहसील के किसानों का बड़े पैमाने पर शोषण हो रहा और किसान लेखपाल को रिश्वत देने को मजबूर हैं.

जानकारी देते किसान.

घूसखोरी से परेशान हुए किसान

एक तरफ मोदी और योगी सरकार किसानों की दिशा और दशा सुधारने में लगी हुई है. उनके लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं को लागू कर रही है. वहीं तहसील स्तर पर बैठे कर्मचारी इस सपने को पूरा करने में सबसे बड़ी बाधा बन रहे हैं. त्रिलोकपुर गांव के किसानों ने एसडीएम हरैया से मिलकर लेखपाल आभा सिंह के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए यह आरोप लगाया कि लेखपाल साहिबा पैमाईश के नाम पर, आयु जाति, निवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के नाम पर मोटी रकम की मांग करती हैं. रुपये न देने पर कहती हैं कि हम आपका कार्य बिना पैसा लिए नहीं करेंगे. जहां चाहो वहां शिकायत कर दो.

इसे भी पढ़ें:- बस्ती: सड़क के गड्ढों से परेशान लोग, धान रोपकर किया धरना प्रदर्शन

गरीबो को नहीं दिया जाता उनका हिस्सा

गांव में लेखपाल द्वारा पिछले 8 माह से कोई भी कार्य नहीं किया गया. वहीं उक्त गांव की एक गरीब महिला प्रानपति का आरोप है कि मेरे पति को मरे हुए करीब 6 माह हो गए, लेकिन अभी भी मेरे नाम पैत्रिक जमीन की वरासत लेखपाल ने नहीं की है. जब मैं उनसे मिलती हूं तो रिश्वत मांगती हैं जिसको देने में मैं असमर्थ हूं, इसलिए मेरा कार्य नहीं कर रही हैं.

जानिए क्या कहा एसडीएम ने
जब इस संबंध में एसडीएम हरैया से पूछा गया तो एसडीएम जगदम्बा सिंह ने यह कहते हुए किनारा कर लिया कि आख्या संबंधित लेखपाल से मांगी गई है यदि आरोप साबित होता है तो लेखपाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- नोटो पर बिकता सिस्टम

एंकर- बस्ती के हर्रिया तहसील में तैनात लेखपाल नोटो पर बिकते है, अगर अपने उन्हें रिश्वत नही दी तो आपका काम कतई नही होगा, इस तहसील के किसानों का बड़े पैमाने पर शोषण हो रहा, किसान जायज कामो के लिए भी लेखपाल को रिश्वत देने को मजबूर है, जहाँ एक तरफ मोदी और योगी सरकार हिन्दुस्तान के किसानों कि दिशा व दशा सुधारने मे लगे हुये है और किसान हित के लिए बड़ी बड़ी योजनाओं को लागू कर रहे है जिससे किसानों की स्थिति मे सुधार आये लेकिन तहसील स्तर पर बैठे कर्मचारी प्रशासन के इस सपने को पूरा करने मे सबसे बड़ी बाधा बन रहे है, ताजा मामला हरैया तहसील के त्रिलोक पुर गांव का है, इस गाँव के किसानों ने एसडीएम हरैया से मिलकर हल्का लेखपाल आभा सिह के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुये यह आरोप लगाया है कि लेखपाल साहिबा पैमाईश के नाम पर,वारसत के नाम पर,आयु जाति,निवास, व प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के नाम पर हम सभी किसानों से मोटी रकम की माँग करती है और रुपया न देने पर कहती है हम आपका कार्य नही करेगे बिना पैसा लिये, जहाँ चाहो वह शिकायत कर दो, इस गाँव मे लेखपाल के द्वारा पिछले 8 माह से कोई भी कार्य नही किया गया, वही उक्त गांव की एक गरीब महिला प्रानपति का आरोप है कि मेरे पति को मरे हुये करीब 6 माह हो गये लेकिन अभी भी मेरे नाम पैत्रिक जमीन की वरासत लेखपाल ने नही किया, जब मैं उनसे मिलती हूँ तो रिश्वत मांगती है जिसको देने मे मै असमर्थ हूँ इसलिए मेरा कार्य नही कर रही है,





Body:इस बाबत एसडीएम हरैया से पूछा गया तो एसडीएम जगदम्बा सिंह यह कहते हुये कन्नी काट लिये की आख्या संबंधित लेखपाल से माँगा गया है यदि आरोप साबित होता है तो लेखपाल के खिलाफ निलंबन की कार्यावाही की जायेगी..

बाइट-किसान
बाइट-किसान
बाइट-एसडीएम हरैया जगदम्बा सिह


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.