बस्ती: पावर कारपोरेशन के व्यवहार को लेकर जोन के अभियंता काफी आक्रोश में है. अभियंताओं ने मुख्य अभियंता कार्यालय पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
गिर रहा अभियंताओं का मनोबल-
मंडल अध्यक्ष केएम पांडे ने कहा कि वर्तमान में चल रहे आंदोलन के बाद भी प्रबंध तंत्र की ओर से अभियंताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. साथ ही नियम के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी की जा रही है. इससे अभियंताओं का मनोबल गिर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो अभियंता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगा.
इसे भी पढ़ें-बस्ती: एडीएम की कार को रोक कर सैंकड़ों महिलाओं ने मांगा आवास, कार्रवाई के बाद छोड़ा
जल्द लाया जाए विद्युत कर्मचारी प्रोटेक्शन एक्ट-
क्षेत्रीय अध्यक्ष एसके मिश्रा ने कहा कि प्रबंधन से हमारी मांग है कि वह अपना तानाशाही रवैया बंद करे. साथ ही मारपीट की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए विद्युत कर्मचारी प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए. उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन योजना लागू करना और वेतन विसंगति दूर करना है, अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम 30 तारीख के बाद केंद्रीय संगठन के निर्देशानुसार हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन और सरकार की होगी.