बस्ती: पुलिस ने एक मुठभेड़ में महिलाओं के गले से सोने के चैन की छिनैती करने वाले एक शातिर लुटेरे को गोली मारकर घायल कर दिया. बाद में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बस्ती पुलिस ने पिछले 4 दिन में 6 से अधिक एनकाउंटर किया. 10 अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा है. उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर यूपी पुलिस की गोली खूब कहर बरपा रही है.
बस्ती में अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान गौर थाना प्रभारी, निरीक्षक पुलिस बल, प्रभारी स्वाट टीम और प्रभारी सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में लूट की कई वारदातों में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी सुरेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: काली मंदिर का महंत युवक के साथ कुकर्म के प्रयास में गिरफ्तार
मुठभेड़ में आरक्षी के हाथ में भी गोली लग गई : सब्जी मंडी के निकट ग्राम भटहा में पुलिस टीम को देखतेही सुरेंद्र जायसवाल ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली सुरेंद्र के पैर में लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया. वहीं, इस मुठभेड़ में आरक्षी राहुल मिश्र के दाहिने हाथ में भी गोली लगी है. पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर, दो अदद खोखा 12 बोर और एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है. सुरेंद्र की गिरफ्तारी से इलाके में चेन छीनैती की कई वारदातों को पुलिस सुलझाने में कामयाब हुई है. सुरेंद्र ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. इसमें 9 अप्रैल की सुबह काली माता मंदिर के पास हुई चेन स्नैचिंग की वारदात भी शामिल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप