ETV Bharat / state

बस्ती: अब सरकारी कार्यालयों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा प्रवेश - बस्ती लॉकडाउन न्यूज

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अब सरकारी कार्यालयों में प्रवेश से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. यहां हर अधिकारी और कर्मचारी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कार्यालयों में प्रवेश मिलेगा.

बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन
बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:12 AM IST

बस्ती: कोरोना वायरस को लेकर सरकार जांच को और तेज कर रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच होगी तभी कोरोना के मरीजों का तेजी से पता चल सकेगा और उसका इलाज हो सकेगा. बस्ती जनपद में जिला प्रशासन ने एक पहल की है. जनपद के सरकारी कार्यालयों में अब शरीर का तापमान तय करेगा कि कार्यालय में प्रवेश मिलेगा या नहीं. यहां हर अधिकारी और कर्मचारी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कार्यालयों में प्रवेश मिलेगा.

डीएम आशुतोष निरंजन के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों में यह व्यवस्था लागू की गई है. लगातार बढ़ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है. डीएम ने बताया कि कार्यालयों में अधिकारी हों या कर्मचारी उनके शरीर का तापमान बताएगा कि वह ड्यूटी कर पाएंगे या नहीं.

उन्होंने बताया कि कार्यालय में प्रवेश से पहले पुलिस कार्यालय, कलेक्ट्रेट, विकास भवन और सभी तहसीलों में तैनात सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इस दौरान अगर शरीर का तापमान ठीक मिला तो ही कार्यालय में एंट्री मिलेगी, नहीं तो वापस जाना पड़ेगा. एडीएम, एएसपी, सीडीओ और एसडीएम को पत्र भेजकर अपने-अपने कार्यालय में आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि जिले में कुल 23 लोग कोरोना पाॅजिटिव हुए थे, जिसमें से 13 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हुई है. इस क्रम में अब कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 9 है.

ये भी पढ़ें- बस्ती: जिले में कोरोना की होगी रैंडम टेस्टिंग, कैंप लगाकर लिए जाएंगे सैंपल

बस्ती: कोरोना वायरस को लेकर सरकार जांच को और तेज कर रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच होगी तभी कोरोना के मरीजों का तेजी से पता चल सकेगा और उसका इलाज हो सकेगा. बस्ती जनपद में जिला प्रशासन ने एक पहल की है. जनपद के सरकारी कार्यालयों में अब शरीर का तापमान तय करेगा कि कार्यालय में प्रवेश मिलेगा या नहीं. यहां हर अधिकारी और कर्मचारी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कार्यालयों में प्रवेश मिलेगा.

डीएम आशुतोष निरंजन के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों में यह व्यवस्था लागू की गई है. लगातार बढ़ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है. डीएम ने बताया कि कार्यालयों में अधिकारी हों या कर्मचारी उनके शरीर का तापमान बताएगा कि वह ड्यूटी कर पाएंगे या नहीं.

उन्होंने बताया कि कार्यालय में प्रवेश से पहले पुलिस कार्यालय, कलेक्ट्रेट, विकास भवन और सभी तहसीलों में तैनात सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इस दौरान अगर शरीर का तापमान ठीक मिला तो ही कार्यालय में एंट्री मिलेगी, नहीं तो वापस जाना पड़ेगा. एडीएम, एएसपी, सीडीओ और एसडीएम को पत्र भेजकर अपने-अपने कार्यालय में आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि जिले में कुल 23 लोग कोरोना पाॅजिटिव हुए थे, जिसमें से 13 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हुई है. इस क्रम में अब कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 9 है.

ये भी पढ़ें- बस्ती: जिले में कोरोना की होगी रैंडम टेस्टिंग, कैंप लगाकर लिए जाएंगे सैंपल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.