बस्ती: कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए जिला प्रशासन अपनी तरफ से कोई कसर नही छोड़ रहा है. जिला प्रशासन एक हजार बाहर से आए कामगार मजदूरों की जांच के दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी बसों का आवागमन भी बंद कर दिया गया है. डीएम ने आरटीओ को निर्देश दिया है कि अगर कोई प्राइवेट बस चलती हुई मिले तो उसको सीज कर दिया जाए. इसके बाद जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने लोगों से अपील की कि उनके आस-पास बाहर से आए हुए व्यक्तियों की सूचना, जिला कंट्रोल रूम 05542-287774 पर दें.
डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि पिछले दो दिनो में जिले में बाहर से लगभग एक हजार लोग आए हैं. संदिग्ध व्यक्तियों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा. 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 लगी हुई है. यदि कोई कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति समाज में घुल मिलकर रहता है या भागने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.
डीएम आशुतोष निरंजन ने लोगों से अपील की कि उनके आस-पास बाहर से आए हुए व्यक्तियों की सूचना, जिला कंट्रोल रूम 05542-287774 पर दें. उन्होंने बैठक कर निर्देश दिया कि फोन नंबर पर मिले इन सूचनाओं को स्वास्थ्य विभाग को भेजेंगे. रैपिड रिस्पान्स टीम ऐसे व्यक्तियों के घर जाकर उनका मेडिकल चेकअप करेगी और इलाज करेगी.
डीएम ने बताया कि जिला चिकित्सालय, ओपेक कैली अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड, इलाज, तीमारदार के रहने, उनके भोजन आदि की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. डॉक्टर और स्टाफ की तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा महिला चिकित्सालय बस्ती और हर्रैया को भी तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया है.
उन्होंने इन अस्पतालों में दवाओं, सैनिटाइजर, मास्क, उपकरण की व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अस्पताल अपने मद से समान खरीदेंगे. शेष की आपदा प्रबंधन से आपूर्ति की जाएगी. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एसडीएम तहसील में स्थित होटल, लाज, धर्मशाला की सूची तैयार कर लें. इसमें वहां उपलब्ध सुविधाओं की सूची भी तैयार कर लें. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. फिलहाल अभी लॉक डाउन की स्थिती जनपद में नहीं है.