बस्ती: जिले में शांति व्यवस्था और भाईचारा कायम रखने और जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने पैदल गश्त किया. दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से गांधीनगर, जामा मस्जिद, माली टोला, रगड़ गंज, दरिया खां सहित शहर के अन्य मोहल्लों में पैदल गश्त किया. पैदल गश्त के दौरान दोनों अधिकारी स्थानीय लोगों से मिले और शान्ति की अपील की.
लोगों से शान्ति की अपील
- जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त किया.
- बीते दिसम्बर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था.
- जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त था.
- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक लोगों से मिले और उनसे शान्ति की अपील की.
- पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जिला के मुख्य चौराहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की.
इसे भी पढ़ें - मेरठ: NRC को लेकर खौफ़, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगीं लंबी कतारें
जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गश्त की जा रही है. गश्त के लिए ऊपर से निर्देश दिया गया है. इस कानून को लेकर कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है. लेकिन ये कानून किसी धर्म या सम्प्रदाय के खिलाफ नहीं है.
- आशुतोष निरंजन, जिलाधिकारी