बस्ती: जिले के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन फुल एक्शन में दिख रहे हैं. ताबडतोड़ सरकारी दफ्तरों मे आचौक निरीक्षण कर बिगड़ी व्यवस्था को ठीक करने की कोशिर कर रहे हैं. इसी क्रम मे गुरुवार को जिलाधिकारी जल निगम कार्यालय पर अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए. विभाग की करोड़ों की जमीन का मुकदमा काफी समय से लम्बित चल रहा है. जिलाधिकारी ने जब इस के बारे में अधिशासी अभियंता विशेश्वर प्रसाद से पूछा तो वे कोई माकूल जवाब नहीं दे सके. अधिशासी अभियंता की चुप्पी पर जिलाधिकारी ने उनको जमकर फटकार लगाई.
जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गुरुवार को जल निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
- जिलाधिकारी ने विभाग के अधिशासी अभियंता से योजनाओं के बारे में जानकारी ली.
- विभाग में एक जमीन का मामला काफी समय से लंबित चल रहा है.
- जिलाधिकारी ने उक्त मामले में अधिशासी अभियंता से सवाल-जवाब किए.
- अधिशासी अभियंता के कोई जवाब न देने पर जिलाधिकारी के तेवर तल्ख हो गए.
अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने का निर्देश
- निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्मचारियों के उपस्थिती के बारे में जानकारी ली.
- निरीक्षण में 7 कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया.