ETV Bharat / state

बस्ती में सीएम की सख्ती के बाद एक्शन में आये डीएम - सोलर एलईडी लाइट

प्रदेश भर से गो संरक्षण केंद्र को लेकर आ रही रिपोर्ट पर सीएम योगी नाराज हुए तो सभी जिले के डीएम फील्ड में मुआयना करने निकल पड़े. जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने भी दुबौलिया क्षेत्र वृहद गो-संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया.

सीएम की सख्ती के बाद एक्शन में आये डीएम
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 8:00 AM IST

बस्ती: शहर में गोवंश को रखने के गो सरंक्षण केंद्र को लेकर आ रही गड़बडियों पर जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें गोवंशों के लिये पर्याप्त व्यवस्था नहीं दिखी. 200 पशुओं के रहने की यहां व्यवस्था के साथ सोलर वाटर पंप, सोलर एलईडी लाइट, दो भूसा गोदाम, एक कार्यालय भवन, 3 शेड और चराई के लिए एक बड़ा मैदान की सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए.

  • चेंकिग के दौरान बिजली, सोलर लाइट और एप्रोच रोड का कार्य लंबित मिला. डीएम ने पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग और पीओ नेडा को निर्धारित अवधि के भीतर इसे पूरा कराने के निर्देश दिए.
  • वहीं छोटे पशुओं के प्रबंधन के लिए अलग निर्माण का निर्देश दिया. डीएम ने 15 जून तक एक पशु चिकित्सा अधिकारी, एक प्रबंधक, 4 सुरक्षा गोरक्षक और 3 से 4 देखभाल करने वालों को नियुक्त करने के भी निर्देश दिए.
    सीएम की सख्ती के बाद एक्शन में आये डीएम


क्षेत्र के अन्य गोवंश आश्रय स्थलों का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बदइंतजामी सामने आई. सिकंदरपुर गो-आश्रय स्थल में दो सफाईकर्मी और 8 जानवर मौके पर मिले. पशुओं को पानी पीने व लाइट की व्यवस्था नदारद मिली. पशु आश्रय स्थल शिवपुर में एक भी पशु नहीं मिले. कागज में 12 जानवर इंद्राज है. बगही में जानवरों के टैगिग का कार्य होता पाया गया. उजियानपुर में केवल दो जानवर मिले. जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

राजशेखर, डीएम


बस्ती: शहर में गोवंश को रखने के गो सरंक्षण केंद्र को लेकर आ रही गड़बडियों पर जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें गोवंशों के लिये पर्याप्त व्यवस्था नहीं दिखी. 200 पशुओं के रहने की यहां व्यवस्था के साथ सोलर वाटर पंप, सोलर एलईडी लाइट, दो भूसा गोदाम, एक कार्यालय भवन, 3 शेड और चराई के लिए एक बड़ा मैदान की सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए.

  • चेंकिग के दौरान बिजली, सोलर लाइट और एप्रोच रोड का कार्य लंबित मिला. डीएम ने पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग और पीओ नेडा को निर्धारित अवधि के भीतर इसे पूरा कराने के निर्देश दिए.
  • वहीं छोटे पशुओं के प्रबंधन के लिए अलग निर्माण का निर्देश दिया. डीएम ने 15 जून तक एक पशु चिकित्सा अधिकारी, एक प्रबंधक, 4 सुरक्षा गोरक्षक और 3 से 4 देखभाल करने वालों को नियुक्त करने के भी निर्देश दिए.
    सीएम की सख्ती के बाद एक्शन में आये डीएम


क्षेत्र के अन्य गोवंश आश्रय स्थलों का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बदइंतजामी सामने आई. सिकंदरपुर गो-आश्रय स्थल में दो सफाईकर्मी और 8 जानवर मौके पर मिले. पशुओं को पानी पीने व लाइट की व्यवस्था नदारद मिली. पशु आश्रय स्थल शिवपुर में एक भी पशु नहीं मिले. कागज में 12 जानवर इंद्राज है. बगही में जानवरों के टैगिग का कार्य होता पाया गया. उजियानपुर में केवल दो जानवर मिले. जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

राजशेखर, डीएम


Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

- सीएम सख्त, डीएम गोवंश पकड़ने में मस्त

- प्रदेश भर से गोवंश को रखने के गो संरक्षण केंद्र को लेकर आ रही रिपोर्ट पर सीएम योगी नाराज हुए तो सभी जिले के डीएम फील्ड में मौका मुआयना करने निकल पड़े, जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने भी दुबौलिया क्षेत्र वृहद गो-संरक्षण केंद्र रमना तौफीर का निरीक्षण किया। 120 लाख की लागत से स्वीकृत इस परियोजना का 90 फीसद कार्य पूर्ण मिला। शेष दस फीसद कार्य पूरा करने के लिए डीएम ने 20 जून तक का समय दिया। यहां कैटल ब्रीड्स के संरक्षण को भी मंजूरी मिली है। 200 पशुओं के रहने की यहां व्यवस्था के साथ सोलर वाटर पंप, सोलर एलईडी लाइट, दो भूसा गोदाम, एक कार्यालय भवन, 3 शेड और चराई के लिए एक बड़ा मैदान की सुविधाएं उपलब्ध होनी है। बिजली, सोलर लाइट और एप्रोच रोड का कार्य लंबित मिला। डीएम ने पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग और पीओ नेडा को निर्धारित अवधि के भीतर इसे पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा चहारदीवारी के लिए आगणन तैयार कर तीन दिनों के भीतर शासन को भेजने को कहा।


Body:छोटे पशुओं के प्रबंधन के लिए अलग निर्माण का निर्देश दिया। डीएम ने 15 जून तक एक पशु चिकित्सा अधिकारी, एक प्रबंधक, 4 सुरक्षा गोरक्षक और 3 से 4 देखभाल करने वालों को नियुक्त करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने क्षेत्र के अन्य गोवंश आश्रय स्थलों का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बदइंतजामी सामने आई। सिकंदरपुर गो-आश्रय स्थल में दो सफाईकर्मी और 8 जानवर मौके पर मिले। पशुओं को पानी पीने व लाइट की व्यवस्था नदारद मिली। हैंडपंप उखड़ा था। पशु आश्रय स्थल शिवपुर में एक भी पशु नहीं मिले। कागज में 12 जानवर इंद्राज है। बगही में जानवरों के टैगिग का कार्य होता पाया गया। गेट का पिलर टूटा मिला। उजियानपुर में केवल दो जानवर मिले। डीएम राजशेखर ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

बाइट- राजशेखर.........डीएम


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.