बस्तीः जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में एक परिवार खौफ के साए अपने बेटी की शादी को मजबूर है. क्षेत्र के भिरितिया गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है. इसमें एक पक्ष रामगोपाल की भतीजी की शादी है. आरोप है कि दूसरे पक्ष के दबंग और गुंडे जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. वो शादी में बाधा डाल रहे है. दूसरा पक्ष और उनके साथी लगातार घर पर शादी के लिए लगे टेंट में आग लगाने और मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं. वहीं, इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए.
पीड़ित रामगोपाल ने बताया कि गांव के कृपा शंकर से उनका जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद चला आ रहा है. इस विवाद की नींव तहसील से रखी गई. तत्कालीन एडीएम ने बिना जांच पड़ताल किए कृपा शंकर के प्रार्थना पत्र पर आदेश दे दिया कि पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करे. इसके बाद पुलिस ने कृपा शंकर को विवादित जमीन पर निर्माण करने की छूट दे दी. आरोप है कि पुलिस के सह अपर कृपा शंकर ने विवादित स्थल पर निर्माण करवा लिया.
रामगोपाल ने कहा कि इसे रोकने के लिए उन्होंने राजस्व अधिकारियों से लेकर पुलिस अधिकारियों तक गुहार लगाई. मामला कोर्ट में होने के बावजूद उन्होंने निर्माण किया गया. फिर भी पुलिस ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद 25 मई को वह खुद विवादित जमीन पर किए जा रहे दीवार निर्माण को रोकने के लिए पहुंच गए. इस पर विवाद शुरू हो गया और दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
रामगोपाल का ये भी आरोप है कि पुलिस ने राम कृपाल की शिकायत पर एफआईआर तो दर्ज कर लिया. मगर उनकी शिकायत नहीं दर्ज की. इस वजह से विपक्षियों का मनोबल बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने उनके घर पर हमला बोल दिए. जमकर तोड़ फोड़ की. इसका वीडियो भी उन्होंने पुलिस को दिया. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब आलम ये है कि घर की महिलाए एक कमरे में कैद है. बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही. घर के सभी मर्द पुलिस और दबंगों के खौफ से घर छोड़कर गायब हैं. कल उनके परिवार में शादी होनी है.
राम गोपाल का कहना है कि दबंग रामकृपाल और उसके साथी लगातार टेंट में आग लगाने और मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने तत्काल एसओ को कार्रवाई का निर्देश दिया है. वहीं, वहीं एसओ लालगंज ने कहा की एक पक्ष की तरफ से एफआईआर दर्ज है. दूसरे पक्ष अभी थाने पर नहीं आया है. शादी के लिए गांव में फोर्स लगा दी गई है. कानून का उल्लंघन किसी को नहीं करने दिया जायेगा.
ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में गौरव यात्रा का विरोध करने जा रहे राजपूत समाज के लोगों की पुलिस से झड़प