बस्ती: लोकसभा चुनाव की दिनों-दिन बढ़ती तपिश अब नेताओं के बयानों में भी दिखाई देने लगी है. आज सपा-बसपा-रालोद की देवबंद में संयुक्त रैली को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जमकर हमला बोला. गठबंधन जनता को हिंदू-मुस्लिम और जाति में बांटना चाहता है.
दरअसल, बस्ती के कप्तानगंज में बीजेपी की जनसभा में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे थे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी ने मां शाकंभरी देवी की पूजा करके चुनावी रैली शुरू की थी और विपक्ष देवबंद चला जाता है. उन्होंने कहा कि हम हिंदू-मुस्लिम पर राजनीति नहीं करते लेकिन बहुसंख्यकों के साथ अन्याय नही होने देंगे.
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछले चुनाव में मोदी जी को विपक्ष ने नीच कहा था तो उनका देश में सूपड़ा साफ हो गया था. इस बार विपक्ष ने योगी जी को नीच कहा है तो इस बार गठबंधन पूरी तरह से खत्म जो जाएगा. मायावती पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मायावती का हाथी इस बार भी अंडा देगा. महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष सरकार बनाने का सपना देख रहा, उनके लिए यही कहूंगा कि न नौ मन तेल होइ न राधा नचिये.
साथ ही डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनकी सरकार में जैसे ही नातेदार का फ़ोन आता था, जो अभी जमानतदार है. वैसे ही उद्योगपतियों को हजारों करोड़ रुपये बिना किसी जमानत के बांट दिए जाते थे. उन्होंने कहा कि मोदी जी जब इसको रोक दिया तो उन्हें चोर कहते हैं. जमानत पर कांग्रेस के लोग हैं और चोर प्रधानमंत्री को बता रहे हैं.
दिनेश शर्मा ने कहा कि महागठबंधन में प्रधानमंत्री बनने की होड़ लगी है और मायावती, अखिलेश, चंद्र बाबू नायडू, शरद पवार और ममता खुद को पहले ही पीएम घोषित कर चुकी हैं. कांग्रेस के राहुल संसद में जब आंख बंद करते हैं तो वे हंसी के पात्र बन जाते हैं और जब हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी अपनी आंख उठाते हैं तो पाकिस्तान की बस्तियों में बच्चा-बच्चा कहता है चुप रहो मोदी ने आंख दिखाई है और पाकिस्तान के पीएम इमरान भी डर जाते हैं.