ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

प्रदेश में पेपर लीक और परीक्षा में धांधली की खबरों के बीच डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा परीक्षा केंद्रों की जांच करने बस्ती पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर जाकर बारीकी से जांच की और सीसीटीवी कैमरों को देखा. उन्होंने नकल माफियाओं को आगाह करते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी बात कही.

author img

By

Published : Feb 29, 2020, 1:04 PM IST

etv bharat
डिप्टी सीएम ने नकल माफियाओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की धमकी दी.

बस्ती: बोर्ड परीक्षाओं में धांधली की खबरें लगातार आ रही हैं. इसी के मद्देनजर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज एक्शन में नजर आए. वे अचानक बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लेने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर बने कंट्रोल रूम में भी पहुंचे और हर कमरे में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की.

जिले में डिप्टी सीएम, फिर भी पेपर लीक

डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर लगभग शनिवार आठ बजे पुलिस लाइन में लैंड किया. इसके बाद वे शहर के पांडे गर्ल्स इंटर कॉलेज और पांडे बॉयज इंटर कॉलेज में हो रहे हाईस्कूल की परीक्षाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज और जीआईसी का भी निरीक्षण किया. दिनेश शर्मा परीक्षा केंद्रों पर बने कंट्रोल रूम में भी पहुंचे और हर कमरे में लगाए गए सीसीटीवी की हालत पर भी बारीकी से जांच की.

डिप्टी सीएम ने नकल माफियाओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की धमकी दी.

गौरतलब है कि आज भी बस्ती जिले में बोर्ड परीक्षाओं का एक पेपर लीक हो गया. हाईस्कूल के विज्ञान का पेपर एग्जाम शुरू होने से दो घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस बात की जानकारी सुबह छह बजे ही डीएम आशुतोष निरंजन को मिल चुकी थी. फिर भी डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने इस पर कोई एक्शन नहीं ले सका.

प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से हो रही हैं. अगर नकल माफिया सरकार को बदनाम करने की कोई हरकत कर रहे हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. एग्जाम शुरू होने के कुछ देर बाद कुछ अराजक तत्व पेपर आउट कर रहे हैं, जिससे सरकार की बदनामी हो. इन हरकतों से बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.

-दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम

बस्ती: बोर्ड परीक्षाओं में धांधली की खबरें लगातार आ रही हैं. इसी के मद्देनजर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज एक्शन में नजर आए. वे अचानक बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लेने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर बने कंट्रोल रूम में भी पहुंचे और हर कमरे में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की.

जिले में डिप्टी सीएम, फिर भी पेपर लीक

डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर लगभग शनिवार आठ बजे पुलिस लाइन में लैंड किया. इसके बाद वे शहर के पांडे गर्ल्स इंटर कॉलेज और पांडे बॉयज इंटर कॉलेज में हो रहे हाईस्कूल की परीक्षाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज और जीआईसी का भी निरीक्षण किया. दिनेश शर्मा परीक्षा केंद्रों पर बने कंट्रोल रूम में भी पहुंचे और हर कमरे में लगाए गए सीसीटीवी की हालत पर भी बारीकी से जांच की.

डिप्टी सीएम ने नकल माफियाओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की धमकी दी.

गौरतलब है कि आज भी बस्ती जिले में बोर्ड परीक्षाओं का एक पेपर लीक हो गया. हाईस्कूल के विज्ञान का पेपर एग्जाम शुरू होने से दो घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस बात की जानकारी सुबह छह बजे ही डीएम आशुतोष निरंजन को मिल चुकी थी. फिर भी डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने इस पर कोई एक्शन नहीं ले सका.

प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से हो रही हैं. अगर नकल माफिया सरकार को बदनाम करने की कोई हरकत कर रहे हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. एग्जाम शुरू होने के कुछ देर बाद कुछ अराजक तत्व पेपर आउट कर रहे हैं, जिससे सरकार की बदनामी हो. इन हरकतों से बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.

-दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.