ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर बस्ती की डेमोग्राफिक रिपोर्ट, युवा मतदाताओं की होगी ज्यादा भागीदारी - बस्ती का समाचार

बस्ती में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वोटर लिस्ट करीब-करीब तैयार है. नये परिसीमन के तहत कई गांव कम हो रहे, तो कई बढ़ रहे हैं.

बस्ती जिले की डेमोग्राफिक रिपोर्ट
बस्ती जिले की डेमोग्राफिक रिपोर्ट
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:45 AM IST

बस्तीः पंचायत चुनाव की रणभेरी जल्द ही बजने वाली है. वोटर लिस्ट तैयार हो गया है. नये परिसीमन के तहत कई गांव कम हो रहे, तो कई बढ़ रहे हैं. वोटरों की संख्या भी इस बार बढ़ेगी. काफी हद तक पंचायत चुनाव युवाओं के वोट पर निर्भर करेगा. क्यों कि इस बार युवा वोटर की संख्या ज्यादा है.

पंचायत चुनाव का जल्द बज सकता है बिगुल
पंचायत चुनाव का जल्द ही बिगुल बज सकता है. इस बार काफी हद तक पंचायत चुनाव युवाओं के वोट पर निर्भर करेगा. इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि, युवा वोटरों की इस बार संख्या ज्यादा है. जिले के गांव-गांव में नये प्रधान को लेकर खूब चर्चा हो रही है. किसने कितना काम किया और किससे कितनी उम्मीद है. इसको लेकर गांव के लोग आपस में बात कर रहे हैं. समाज के विकास और जागरूकता की दिशा में सशक्त भूमिका युवाओं की होती है. अगर उनमें मतदान के प्रति जागरूकता हो, तो निश्चित ही उसका असर जनप्रतिनिधि चुनने पर भी पड़ेगा. इस मामले में बस्ती की तस्वीर बेहतर है. यहां कुल मतदाताओं में सर्वाधिक 29 प्रतिशत युवाओं की भागीदारी है.

युवा मतदाताओं की होगी ज्यादा भागीदारी
युवा मतदाताओं की होगी ज्यादा भागीदारी
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक मतदाता लिस्ट के पुनरीक्षण का अभियान चलाया. इसके नतीजे सार्वजनिक कर दिये गये. मतदाता लिस्ट में दर्ज मतदाताओं की संख्या पर गौर करें, तो जिले की अनुमानित 28 लाख की आबादी में 67.03 फीसदी लोग मतदाता हैं. इसमें करीब 29 फीसदी युवा वोटर हैं.

वोटरों की संख्या और प्रतिशत आयु-वर्ग के मुताबिक

आयुवर्ग

(वर्ष में)

मतदाताप्रतिशत
18-19 44,550 0.79
20-294,79,89929.01
30-394,72,47828.56
40-49 35,194821.27
50-59 2,53,19915.11
60-691,65,33910.00
70-79 7,988 4.85
80 से ऊपर 29,877 1.58

जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18,77,173 है. इस बार कुछ नये मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है, जो इस बार पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदाता पुनरीक्षण अभियान को बेहद प्रभावी ढंगसे चलाया गया. इसी वजह से जिले में युवा मतदाताओं की भागीदारी बेहतर स्थिति में है. युवा मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जायेगा.

बस्तीः पंचायत चुनाव की रणभेरी जल्द ही बजने वाली है. वोटर लिस्ट तैयार हो गया है. नये परिसीमन के तहत कई गांव कम हो रहे, तो कई बढ़ रहे हैं. वोटरों की संख्या भी इस बार बढ़ेगी. काफी हद तक पंचायत चुनाव युवाओं के वोट पर निर्भर करेगा. क्यों कि इस बार युवा वोटर की संख्या ज्यादा है.

पंचायत चुनाव का जल्द बज सकता है बिगुल
पंचायत चुनाव का जल्द ही बिगुल बज सकता है. इस बार काफी हद तक पंचायत चुनाव युवाओं के वोट पर निर्भर करेगा. इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि, युवा वोटरों की इस बार संख्या ज्यादा है. जिले के गांव-गांव में नये प्रधान को लेकर खूब चर्चा हो रही है. किसने कितना काम किया और किससे कितनी उम्मीद है. इसको लेकर गांव के लोग आपस में बात कर रहे हैं. समाज के विकास और जागरूकता की दिशा में सशक्त भूमिका युवाओं की होती है. अगर उनमें मतदान के प्रति जागरूकता हो, तो निश्चित ही उसका असर जनप्रतिनिधि चुनने पर भी पड़ेगा. इस मामले में बस्ती की तस्वीर बेहतर है. यहां कुल मतदाताओं में सर्वाधिक 29 प्रतिशत युवाओं की भागीदारी है.

युवा मतदाताओं की होगी ज्यादा भागीदारी
युवा मतदाताओं की होगी ज्यादा भागीदारी
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक मतदाता लिस्ट के पुनरीक्षण का अभियान चलाया. इसके नतीजे सार्वजनिक कर दिये गये. मतदाता लिस्ट में दर्ज मतदाताओं की संख्या पर गौर करें, तो जिले की अनुमानित 28 लाख की आबादी में 67.03 फीसदी लोग मतदाता हैं. इसमें करीब 29 फीसदी युवा वोटर हैं.

वोटरों की संख्या और प्रतिशत आयु-वर्ग के मुताबिक

आयुवर्ग

(वर्ष में)

मतदाताप्रतिशत
18-19 44,550 0.79
20-294,79,89929.01
30-394,72,47828.56
40-49 35,194821.27
50-59 2,53,19915.11
60-691,65,33910.00
70-79 7,988 4.85
80 से ऊपर 29,877 1.58

जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18,77,173 है. इस बार कुछ नये मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है, जो इस बार पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदाता पुनरीक्षण अभियान को बेहद प्रभावी ढंगसे चलाया गया. इसी वजह से जिले में युवा मतदाताओं की भागीदारी बेहतर स्थिति में है. युवा मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.