बस्तीः जिले में एक मुर्दे के नाम लाखों रुपए की जमीन बेच दी गई. जब परिजनों को इसका पता चला तो वह शिकायत करने सरकारी दफ्तर पहुंच गए लेकिन अभी तक कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.
बस्ती के बगही गांव निवासी रामविलास की मृत्यु हो चुकी है. घर वालों से लेकर गांव वालों तक ने इस बात की पुष्टि की. रामविलास की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री केशवराम के नाम पर हो गई. इस मामले में एक अफसर पर डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं.
एसडीएम सूरज यादव की जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था लेकिन किसी भी अधिकारी और कर्मचारी पर अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है. मृतक रामविलास के परिवार वाले न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रहे हैं. इस बारे में रजिस्ट्रार मीरा पटेल का कहना है कि अधिवक्ता को बुलाया गया है जिन्होंने यह रजिस्ट्री कराई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप