बस्ती: जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में पुरानी जमीन की रंजिश में दुस्साहसिक कदम उठाते हुए दबंगों ने एक गरीब किसान नीनू के छप्पर को आग के हवाले कर दिया. गुरुवार की रात हुई घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. छप्पर में लगी आग ने पूरी झोपड़ी को जलाकर राख कर दिया. आग से झोपड़ी में रखा अनाज गेहूं, धान और एक बकरी मय तीन बच्चों सहित जल कर राख हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर जांच करने की बात कह रही है.
पुरानी रंजिश में झोपड़ी को किया आग के हवाले
मामला ओरी राय गांव का है. पीड़ित के अनुसार, उसकी गांव निवासी कुछ लोगों से पुरानी जमीन को लेकर रंजिश चल रही है, जिसके चलते दबंग उन्हें अक्सर धमकाया करते थे. गुरुवार की रात अचानक उसकी झोपड़ी में आग लगा दी, देखते ही देखते झोपड़ी में लगी आग की लपटें धधकने लगीं. घटना की सूचना पर पहुंची 112 पीआरवी पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गरीब का आशियाना जल कर राख हो चुका था. वहीं झोपड़ी में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया.
इस प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
रविन्द्र कुमार सिंह, एडिशनल एसपी