बस्ती:आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है. बस्ती रेलवे प्रशासन ने स्टेशन परिसर से यात्रियों को बंदर से मुक्ति दिलाने के लिए एक अनूठा प्रयोग शुरू किया है. यहां रेलवे प्रशासन ने एक ऐसी फोटो लगाई है जिससे यात्रियों की समस्याओं का समाधान कर दिया है. यह सुनने में अटपटा जरूर है. लेकिन, बस्ती रेलवे स्टेशन पर प्रशासन ने काले मुंह वाले लंगूरों के कटआउट लगा दिए हैं. लंगूरों के कटआउट ने रेलवे स्टेशन पर बंदरों के आंतक का अंत कर दिया है.
जनपद के बस्ती रेलवे स्टेशन पर जनवरी से पहले सैकड़ों की संख्या में बंदरों का झुंड रहता था. जो अक्सर रेलवे स्टेशन परिसर व सभी प्लेटफार्मों पर आए यात्री को परेशान करते थे. बन्दरों का झुंड अक्सर मौका पाकर किसी भी यात्री की खाद्य सामग्री लेकर भाग जाते तो कभी किसी का बैग लेकर भाग जाते. कभी कभी ये बंद यात्रियों के सामान का नुकसान कर देते थे. यात्रियों द्वारा विरोध करने पर अक्सर बंदर पर आक्रामक होकर हमला कर देते थे. यहां तक कि रोज किसी न किसी यात्री को काट भी लेते थे. स्टेशन पर आए पर यात्रियों को सबसे ज्यादा डर अपने बच्चों को लेकर रहता था कि कहीं कोई बन्दर उनके बच्चे को काट न ले.
रेलवे अधीक्षक नसीम अहमद ने बताया कि ENHM लखनऊ मंडल के अधिकारियों के आदेश पर बस्ती रेलवे स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म पर लगभग 25 काले मुंह वाले लंगूरों के कटआउट को जगह-जगह लगवाया है. जिसका परिणाम यह रहा है कि रेलवे स्टेशन पर लगे इन कटआउटों से भयभीत होकर सभी लाल बंदर रेलवे स्टेशन से फरार हो गए है. रेलवे कर्मचारी इन लंगूरों का कटआउट लेकर रेलवे परिसर में घूमते हैं. इन लंगूरों के कटआउट से भयभीत होकर रेलवे स्टेशन परिसर से लाल बंदरों का झुंड पलायन कर गया. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा प्रशासन के इस अनूठे प्रयोग की प्रशंसा भी हो रही हैं.
यह भी पढ़ें:G-20 Summit : वीवीआईपी रूट, ताज और किला से नगर निगम ने भगाएगा बंदर-गोवंश