ETV Bharat / state

अधिवक्ता के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश, दिव्यांग पत्नी के हाथ-पैर बांधकर लूट, चाकू मारकर किया घायल - बस्ती में अधिवक्ता के घर से लूट

बस्ती के लालगंज में पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने दिव्यांग महिला के हाथ-पैर बांधकर उससे लूट (Basti advocate wife looted) की. इसके बाद चाकू मारकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 7:43 PM IST

बस्ती में वकील के घर में लूट.

बस्ती : शहर के कोतवाली इलाके के रौता में सोमवार की शाम दो नकाबपोश बदमाश एक अधिवक्ता के घर में घुस गए. उन्होंने अधिवक्ता की दिव्यांग पत्नी के हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद बदमाश लाखों के जेवरात व रुपये लेकर फरार हो गए. महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के समय अधिवक्ता कचहरी में थे. बदमाश करीब दो घंटे तक घर में रहे.

दो घंटे तक दहशत में रही महिला : एडवोकेट प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सुरेंद्र वर्मा भी वकील हैं. उनका आवासा रौता पुलिस चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर है. सोमवार को सुरेंद्र वर्मा रोजाना की तरह कचहरी गए थे. उस समय घर में उनकी दिव्यांग पत्नी नूतन वर्मा ही थीं. शाम पांच बजे दो बदमाश गेट तोड़कर घर में पहुंच गए. बदमाशों ने नूतन वर्मा को बंधक बना लिया. उनके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद घर दो घंटे तक घर से 50000 की नगदी समेत लाखों के जेवरात समेटते रहे. महिला के विरोध पर बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद फरार हो गए.

दो टीमें करेंगी घटना की जांच : नूतन की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. बदमाशों ने महिला के पेट में चाकू मारा था. महिला को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंचे एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि उन्होंने मौके का निरीक्षण किया है. दिनदहाड़े 2 नकाबपोश लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया. जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा, इस घटना की जांच के लिए दो टीम बना दी गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. अधिवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि वह दिन में कचहरी में रहते हैं, घर में उनकी पत्नी रहती है. दो नकाबपोश बदमाश घर में घुसे थे, उन्होंने पैर से बिछिया भी उतरवा ली. विरोध करने पर पत्नी पर चाकू से हमला किया. पुलिस चौकी के पास ही उनका मकान है.

प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को बतायी 14.50 लाख रुपये की लूट की फर्जी कहानी, ऐसे खुली पोल

चौथ न देने पर किन्नर की काट दी चोटी, धारदार हथियार से हमला कर लूट ले गए गहने और पैसे

बस्ती में वकील के घर में लूट.

बस्ती : शहर के कोतवाली इलाके के रौता में सोमवार की शाम दो नकाबपोश बदमाश एक अधिवक्ता के घर में घुस गए. उन्होंने अधिवक्ता की दिव्यांग पत्नी के हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद बदमाश लाखों के जेवरात व रुपये लेकर फरार हो गए. महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के समय अधिवक्ता कचहरी में थे. बदमाश करीब दो घंटे तक घर में रहे.

दो घंटे तक दहशत में रही महिला : एडवोकेट प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सुरेंद्र वर्मा भी वकील हैं. उनका आवासा रौता पुलिस चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर है. सोमवार को सुरेंद्र वर्मा रोजाना की तरह कचहरी गए थे. उस समय घर में उनकी दिव्यांग पत्नी नूतन वर्मा ही थीं. शाम पांच बजे दो बदमाश गेट तोड़कर घर में पहुंच गए. बदमाशों ने नूतन वर्मा को बंधक बना लिया. उनके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद घर दो घंटे तक घर से 50000 की नगदी समेत लाखों के जेवरात समेटते रहे. महिला के विरोध पर बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद फरार हो गए.

दो टीमें करेंगी घटना की जांच : नूतन की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. बदमाशों ने महिला के पेट में चाकू मारा था. महिला को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंचे एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि उन्होंने मौके का निरीक्षण किया है. दिनदहाड़े 2 नकाबपोश लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया. जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा, इस घटना की जांच के लिए दो टीम बना दी गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. अधिवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि वह दिन में कचहरी में रहते हैं, घर में उनकी पत्नी रहती है. दो नकाबपोश बदमाश घर में घुसे थे, उन्होंने पैर से बिछिया भी उतरवा ली. विरोध करने पर पत्नी पर चाकू से हमला किया. पुलिस चौकी के पास ही उनका मकान है.

प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को बतायी 14.50 लाख रुपये की लूट की फर्जी कहानी, ऐसे खुली पोल

चौथ न देने पर किन्नर की काट दी चोटी, धारदार हथियार से हमला कर लूट ले गए गहने और पैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.