ETV Bharat / state

शादी में मिली कार से दूल्हे ने दो मजदूरों को उड़ाया, अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत - कार दो मजदूर मौत

बस्ती में दूल्हे की खतरनाक ड्राइविंग (Basti groom car accident) ने दो मजदूरों की जान ले ली. शादी में मिली कार को दूल्हा खुद ड्राइव कर रहा था. उसने दो मजदूरों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. अस्पताल में दोनों की मौत हो गई.

पे्िt
प्िेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 6:55 PM IST

बस्ती : शादी में मिली कार को दूल्हा खुद चलाकर गोरखपुर से आ रहा था. इस दौरान स्पीड ज्यादा होने पर परशुरामपुर इलाके के केशवपुर गांव के पास कार बेकाबू हो गई. इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार से टकरा गई. कार की चपेट में आकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौक पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौक पर पहुंच गई. दोनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. वहां दोनों की मौत हो गई. कार में दूल्हा समेत चार लोग थे. सभी बाल-बाल बच गए. पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया है.

गोंडा से गोरखपुर गई थी बारात : गोंडा जिले के उदई गांव के सूरज कुमार की शादी शनिवार को थी. बारात गोरखपुर गई थी. शादी में कार मिली थी. रविवार को इस कार को सूरज खुद चलाकर गोरखपुर से गोंडा आ रहा था. इस दौरान बस्ती जिले के परशुरामपुर इलाके के केशवपुर गांव के पास दोपहर करीब दो बजे कार बेकाबू हो गई. इस दौरान टेंट का सामान ठेले पर लादकर किनारे खड़े केशवपुर निवासी 60 वर्षीय घुरहू पुत्र छोटेलाल और 17 वर्षीय लाल बहादुर पुत्र केशव प्रसाद को कार ने रौंद दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घघौवा चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को श्रीराम चिकित्सालय भिजवाया. यहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

हादसे में कार सवार बाल-बाल बचे.
हादसे में कार सवार बाल-बाल बचे.

मजदूर की मां की भी 14 दिन पहले हो गई थी मौत : कार में दूल्हा सूरज समेत चार लोग सवार थे. पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया. इसके बाद बाकी को दूसरे वाहनों से घर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि कार शादी के 10 दिन पहले ही लड़के वालों को दी गई थी. कार की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लाल बहादुर की मां की शनिवार को तेरहवीं थी. 14 दिन पहले ही उसकी मां की भी मौत हुई थी. शनिवार को तेरहवीं के लिए टेंट हाउस से सामान आया था. रविवार को दोपहर वह गांव के घुरहू का ठेला बुलाकर सामान उस पर लादकर किनारे खड़ा था. इस दौरान कार ने उसकी जान ले ली. स्थानीय लोगों के अनुसार वे सड़क पार करने जा रहे थे. कार को आता देख वे किनारे पर खड़े हो गए थे. घुरहू ठेला चलाकर परिवार का गुजारा करता था. घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम है. चौकी प्रभारी ने बताया कि कार व कार चालक सूरज कुमार पुत्र अरुण कुमार को हिरासत में लिया गया है. हादसे में कार सवारों को चोट नहीं आई.

यह भी पढ़ें : शर्मनाक, पैदा होने के कुछ देर बाद ही नाले में फेंक दिया नवजात, लाश मिलने पर जुटी लोगों की भीड़

बस्ती : शादी में मिली कार को दूल्हा खुद चलाकर गोरखपुर से आ रहा था. इस दौरान स्पीड ज्यादा होने पर परशुरामपुर इलाके के केशवपुर गांव के पास कार बेकाबू हो गई. इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार से टकरा गई. कार की चपेट में आकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौक पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौक पर पहुंच गई. दोनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. वहां दोनों की मौत हो गई. कार में दूल्हा समेत चार लोग थे. सभी बाल-बाल बच गए. पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया है.

गोंडा से गोरखपुर गई थी बारात : गोंडा जिले के उदई गांव के सूरज कुमार की शादी शनिवार को थी. बारात गोरखपुर गई थी. शादी में कार मिली थी. रविवार को इस कार को सूरज खुद चलाकर गोरखपुर से गोंडा आ रहा था. इस दौरान बस्ती जिले के परशुरामपुर इलाके के केशवपुर गांव के पास दोपहर करीब दो बजे कार बेकाबू हो गई. इस दौरान टेंट का सामान ठेले पर लादकर किनारे खड़े केशवपुर निवासी 60 वर्षीय घुरहू पुत्र छोटेलाल और 17 वर्षीय लाल बहादुर पुत्र केशव प्रसाद को कार ने रौंद दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घघौवा चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को श्रीराम चिकित्सालय भिजवाया. यहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

हादसे में कार सवार बाल-बाल बचे.
हादसे में कार सवार बाल-बाल बचे.

मजदूर की मां की भी 14 दिन पहले हो गई थी मौत : कार में दूल्हा सूरज समेत चार लोग सवार थे. पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया. इसके बाद बाकी को दूसरे वाहनों से घर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि कार शादी के 10 दिन पहले ही लड़के वालों को दी गई थी. कार की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लाल बहादुर की मां की शनिवार को तेरहवीं थी. 14 दिन पहले ही उसकी मां की भी मौत हुई थी. शनिवार को तेरहवीं के लिए टेंट हाउस से सामान आया था. रविवार को दोपहर वह गांव के घुरहू का ठेला बुलाकर सामान उस पर लादकर किनारे खड़ा था. इस दौरान कार ने उसकी जान ले ली. स्थानीय लोगों के अनुसार वे सड़क पार करने जा रहे थे. कार को आता देख वे किनारे पर खड़े हो गए थे. घुरहू ठेला चलाकर परिवार का गुजारा करता था. घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम है. चौकी प्रभारी ने बताया कि कार व कार चालक सूरज कुमार पुत्र अरुण कुमार को हिरासत में लिया गया है. हादसे में कार सवारों को चोट नहीं आई.

यह भी पढ़ें : शर्मनाक, पैदा होने के कुछ देर बाद ही नाले में फेंक दिया नवजात, लाश मिलने पर जुटी लोगों की भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.