ETV Bharat / state

एक साथ नदी में कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान - सदर कोतवाली

बस्ती जिले में नदी में प्रेमी युगल का शव उतराता हुआ मिला है. पुलिस की मानें तो दोनों युवक-युवती प्रेमी बताए जा रहे हैं.

couple dead body found in river in basti
प्रेमी युगल ने एक साथ नदी में कूद दे दी जान.
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 4:08 PM IST

बस्ती : जिले मे सदर कोतवाली के भदेश्वर नाथ गांव के पास कुआनो नदी में प्रेमी युगल का उतराता शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र मे फैल गई और शव को देखने के चक्कर में नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होने लगी. ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस की मानें तो दोनों युवक-युवती प्रेमी बताए जा रहे हैं. नदी से प्रेमी युगल का शव निकालते वक्त उनका हाथ आपस में दुपट्टे से बंधा था. लड़की के आंख के पास चोट के निशान भी मिले हैं. युवती की पहचान पम्मी के रूप में हुई है, जो कोतवाली के जिगिना गांव की रहने वाली बताई जा रही है. वहीं युवक की पहचान अरविंद के रूप में हुई है, जो पुरानी बस्ती थाना के पिपरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच गया मोस्ट वांटेड हामिद अशरफ, ऐसे हुई गिरफ्तारी

युवक के घर वालों ने तीन दिन पहले पुरानी बस्ती थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना की सूचना के बाद एसपी हेमराज मीणा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. अभी तक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच काफी समय से बातचीत थी, लेकिन लड़के के घर वाले राजी नहीं थे. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद उसके हिसाब से विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बस्ती : जिले मे सदर कोतवाली के भदेश्वर नाथ गांव के पास कुआनो नदी में प्रेमी युगल का उतराता शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र मे फैल गई और शव को देखने के चक्कर में नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होने लगी. ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस की मानें तो दोनों युवक-युवती प्रेमी बताए जा रहे हैं. नदी से प्रेमी युगल का शव निकालते वक्त उनका हाथ आपस में दुपट्टे से बंधा था. लड़की के आंख के पास चोट के निशान भी मिले हैं. युवती की पहचान पम्मी के रूप में हुई है, जो कोतवाली के जिगिना गांव की रहने वाली बताई जा रही है. वहीं युवक की पहचान अरविंद के रूप में हुई है, जो पुरानी बस्ती थाना के पिपरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच गया मोस्ट वांटेड हामिद अशरफ, ऐसे हुई गिरफ्तारी

युवक के घर वालों ने तीन दिन पहले पुरानी बस्ती थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना की सूचना के बाद एसपी हेमराज मीणा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. अभी तक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच काफी समय से बातचीत थी, लेकिन लड़के के घर वाले राजी नहीं थे. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद उसके हिसाब से विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.