बस्ती: सीएम योगी गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए कितना भी प्रयास कर लें, लेकिन उनका हक अधिकारी और कर्मचारी मिल कर डकार रहे हैं .भ्रष्टाचार कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है. एसडीएम ने कोटेदार को गेहूं से भरे 100 बोरियों की कालाबाजारी करते रंगे हाथ धर दबोचा है. बोरियों में करीब 30 कुंतल से अधिक अनाज है. जिसे गरीबो में बांटा जाना था.
क्या है मामला:
- लम्बे समय से काले कारोबार मे मिले माफिया और सरकारी कर्मचारी न सुधरे है न सुधारने का नाम ले रहे हैं.
- ताजा मामला बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम का है.
- गरीबों के लिए संचालित होने वाली गल्ले की दुकान पर राशन वितरण होता है, जो गांव के कोटेदारों के माध्यम से वितरित किया जाता है.
- लेकिन कोटेदार धोखेबाजी कर राशन को सीधे बाजार तक पहुंचा रहा था.
28 जुलाई की रात गोदाम से कालाबाजारी के लिए 100 बोरी गेहूं एक गाड़ी पर लाद कर ले जाया जा रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर लेबर सहित पकड़ लिया और पैकोलिया पुलिस के हवाले कर दिया, नायब तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गाड़ी को सीज कर दिया.
-जगदम्बा सिंह,एसडीएम