ETV Bharat / state

बस्ती: सरकारी राशन की कालाबाजारी करते रंगे हाथ पकड़ा गया कोटेदार

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:36 AM IST

यूपी के बस्ती जिले में कोटेदार सरकारी राशन की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. कोटेदार गेंहू की सौ बोरियां में कुल 30 क्विंटल अनाज भरकर बाजार लेकर जा रहा था.

कोटेदार

बस्ती: सीएम योगी गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए कितना भी प्रयास कर लें, लेकिन उनका हक अधिकारी और कर्मचारी मिल कर डकार रहे हैं .भ्रष्टाचार कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है. एसडीएम ने कोटेदार को गेहूं से भरे 100 बोरियों की कालाबाजारी करते रंगे हाथ धर दबोचा है. बोरियों में करीब 30 कुंतल से अधिक अनाज है. जिसे गरीबो में बांटा जाना था.

कोटेदार

क्या है मामला:

  • लम्बे समय से काले कारोबार मे मिले माफिया और सरकारी कर्मचारी न सुधरे है न सुधारने का नाम ले रहे हैं.
  • ताजा मामला बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम का है.
  • गरीबों के लिए संचालित होने वाली गल्ले की दुकान पर राशन वितरण होता है, जो गांव के कोटेदारों के माध्यम से वितरित किया जाता है.
  • लेकिन कोटेदार धोखेबाजी कर राशन को सीधे बाजार तक पहुंचा रहा था.

28 जुलाई की रात गोदाम से कालाबाजारी के लिए 100 बोरी गेहूं एक गाड़ी पर लाद कर ले जाया जा रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर लेबर सहित पकड़ लिया और पैकोलिया पुलिस के हवाले कर दिया, नायब तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गाड़ी को सीज कर दिया.

-जगदम्बा सिंह,एसडीएम


बस्ती: सीएम योगी गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए कितना भी प्रयास कर लें, लेकिन उनका हक अधिकारी और कर्मचारी मिल कर डकार रहे हैं .भ्रष्टाचार कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है. एसडीएम ने कोटेदार को गेहूं से भरे 100 बोरियों की कालाबाजारी करते रंगे हाथ धर दबोचा है. बोरियों में करीब 30 कुंतल से अधिक अनाज है. जिसे गरीबो में बांटा जाना था.

कोटेदार

क्या है मामला:

  • लम्बे समय से काले कारोबार मे मिले माफिया और सरकारी कर्मचारी न सुधरे है न सुधारने का नाम ले रहे हैं.
  • ताजा मामला बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम का है.
  • गरीबों के लिए संचालित होने वाली गल्ले की दुकान पर राशन वितरण होता है, जो गांव के कोटेदारों के माध्यम से वितरित किया जाता है.
  • लेकिन कोटेदार धोखेबाजी कर राशन को सीधे बाजार तक पहुंचा रहा था.

28 जुलाई की रात गोदाम से कालाबाजारी के लिए 100 बोरी गेहूं एक गाड़ी पर लाद कर ले जाया जा रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर लेबर सहित पकड़ लिया और पैकोलिया पुलिस के हवाले कर दिया, नायब तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गाड़ी को सीज कर दिया.

-जगदम्बा सिंह,एसडीएम


Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो. 9889557333

स्लग- गरीबों के हक़ पर डाका

एंकर- गरीबो के हक़ पर डाका डालकर उनके मुह का निवाला छीना जा रहा है, एसडीएम ने सरकारी गेहूं की 100 बोरियो को कालाबाज़ारी के लिए ले जाते समय पकड़ लिया, बरामद बोरिया में करीब 30 कुंतल से अधिक का अनाज है जिसे गरीबो में बांटा जाना था, सूबे के मुखिया योगी जी गरीबो को उनका हक दिलाने के लिए कितना भी प्रयास कर ले लेकिन उनके ही मताहत अधिकारी और कर्मचारीयो की मिली भगत से भष्टाचार कम होने के बजाए बढता ही जा रहा है, सत्ता के सफेद पोशो की आड मे गरीबो के निवालो पर खुले आम डाका डाला जा रहा है और कमीशन के खेल मे जिम्मेदार भी गोते लगाने मे नही चूक रहे है, 


Body:लम्बे अर्से से चल रहे काले कारोबार मे संलिप्त खाद्यान्न माफिया और सरकारी कर्मचारी न सुधरे है न सुधारने का नाम ले रहे है। ताजा मामला बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम गौर ब्लाक के सेमरा का है जहाँ गरीबो के लिए संचालित होने वाली सस्ते गल्ले की दुकान का खाद्यान्न वितरण होता है जो गाव के गरीबो को कोटेदार के माध्यम से वितरित किया जाता है लेकिन सेटिग के खेल से सीधे बजारो तक खाद्यान्न पहुचाया जा रहा है।


Conclusion:28 जुलाई की रात गोदाम से कालाबाजारी के लिए 100 बोरी गेहूं एक पिकप पर लाद कर ले जाया जा रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर एसडीएम हरैया जगदम्बा सिह ने मय लेबर सहित पकड लिया और पैकोलिया पुलिस के हवाले कर दिया, वही नायब तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने लिखा पढी कर के पिकप को सीज कर दिया।

बाइट -एसडीएम हरैया जगदम्बा सिह


बस्ती यूपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.