बस्तीः कोरोना पर नियंत्रण के लिए सीएम यूपी के जिलों का लगातार दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1ः35 बजे जिले में आ रहे हैं. सीएम जिले में लगभग 2.50 घंटे रहेंगे. यहां वे कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण, अफसरों के साथ समीक्षा बैठक और एक गांव में जाकर जमीनी हकीकत देखेंगे.
तैयारी में जुटे
कप्तानगंज विकास खण्ड के नकटीदेई गांव व सदर विकास खण्ड के कृष्णा भगवती और कटया गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभावित दौरे को लेकर अधिकारियों ने पूरी ताकत लगा दी है. गांव में साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को फ्री करने के लिए कर्मचारियों की फौज लगा दी गई. गांव में स्कूल, पंचायत भवन, सड़क की साफ-सफाई के लिए भारी संख्या में सफाई कर्मचारियों को लगाकर गांव की सफाई कराई जा रही है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंचकर लोगों की जांच में जुट गई है.
डीएम व एसपी ने लिया जायजा
कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों के घर के आस-पास बैरिकेडिंग कर कंटेनमेंट जोन एरिया निर्धारित करने के लिए अधिकारी पूरे जी-जान से लगे हुए हैं. कप्तानगंज के नकटीदेई गांव में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने पहुंचकर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरवालों से भी बातचीत की.