ETV Bharat / state

बस्ती महोत्सवः कान्हा के रस में डूबी राम नगरी, ब्रज की होली ने बांधा समां

बस्ती महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत टैलेंट प्रतियोगिता से हुई. जहां दिन में लोगों ने प्रदर्शनी और झूले का लुत्फ उठाया तो वहीं रात आठ बजे से ब्रज की होली कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. इस दौरान खेली गई फूलों की होली ने लोगों को भक्ति की रसधार में डुबो दिया.

etv bharat
प्रस्तुति देती गीतांजलि शर्मा.
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 8:08 AM IST

बस्ती: महोत्सव की दूसरी शाम ऐसा लगा जैसे भगवान श्री राम की धरती पर मानो ब्रज उतर आया हो. लोकनृत्य की कृष्ण लीलाओं के माध्यम से गीतांजलि शर्मा और उनकी टीम ने ब्रज की लठमार होली की प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि राम की नगरी कृष्ण की भक्ति में घुल सी गई.

बस्ती महोत्सव में कार्यक्रम का आयोजन.

फूलों की बारिश के बीच महोत्सव में 'बिरज में होरी रे रसिया' के सुर गुंजे तो लोग फाल्गुन रंग में सराबोर हो गए. जीआईसी मैदान में आयोजित बस्ती महोत्सव में आईं गीतांजलि शर्मा की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. पहली बार महोत्सव के मंच पर पहुंची अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय नृत्यांगना यश भारती सम्मानित गीतांजलि शर्मा एंड टीम की प्रस्तुति हर किसी के जुबां पर छाई रही.

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में गीतांजलि ने कहा कि बस्ती महोत्सव जैसे कार्यक्रम आज की पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को जोड़ने का काम करते हैं. आज जब हमने इतने बड़े मंच पर परफॉर्म किया तो इससे कई लोगों को प्रेरणा मिली होगी कि हम भी इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि हम बहुत सी बालिकाओं को कथक और अन्य क्लासिकल में तैयार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मैथिली ठाकुर के स्वरों की कायल हुई बस्ती, गीतों पर जमकर झूमे लोग

गीतांजलि ने बताया कि लगभग 1500 बच्चों को नृत्य में पारंगत किया है. गीतांजलि शर्मा ने कहा कि इस काम में मीडिया का भी बहुत बड़ा योगदान है. अगर मीडिया फोक, ट्रेडिशनल और कल्चरल प्रोग्राम को दिखाए तो लोगों को और प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिभा को निखारने के लिए एक अच्छे गुरु का होना बहुत जरूरी है. गीतांजलि शर्मा बनारस में पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं.

बस्ती: महोत्सव की दूसरी शाम ऐसा लगा जैसे भगवान श्री राम की धरती पर मानो ब्रज उतर आया हो. लोकनृत्य की कृष्ण लीलाओं के माध्यम से गीतांजलि शर्मा और उनकी टीम ने ब्रज की लठमार होली की प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि राम की नगरी कृष्ण की भक्ति में घुल सी गई.

बस्ती महोत्सव में कार्यक्रम का आयोजन.

फूलों की बारिश के बीच महोत्सव में 'बिरज में होरी रे रसिया' के सुर गुंजे तो लोग फाल्गुन रंग में सराबोर हो गए. जीआईसी मैदान में आयोजित बस्ती महोत्सव में आईं गीतांजलि शर्मा की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. पहली बार महोत्सव के मंच पर पहुंची अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय नृत्यांगना यश भारती सम्मानित गीतांजलि शर्मा एंड टीम की प्रस्तुति हर किसी के जुबां पर छाई रही.

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में गीतांजलि ने कहा कि बस्ती महोत्सव जैसे कार्यक्रम आज की पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को जोड़ने का काम करते हैं. आज जब हमने इतने बड़े मंच पर परफॉर्म किया तो इससे कई लोगों को प्रेरणा मिली होगी कि हम भी इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि हम बहुत सी बालिकाओं को कथक और अन्य क्लासिकल में तैयार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मैथिली ठाकुर के स्वरों की कायल हुई बस्ती, गीतों पर जमकर झूमे लोग

गीतांजलि ने बताया कि लगभग 1500 बच्चों को नृत्य में पारंगत किया है. गीतांजलि शर्मा ने कहा कि इस काम में मीडिया का भी बहुत बड़ा योगदान है. अगर मीडिया फोक, ट्रेडिशनल और कल्चरल प्रोग्राम को दिखाए तो लोगों को और प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिभा को निखारने के लिए एक अच्छे गुरु का होना बहुत जरूरी है. गीतांजलि शर्मा बनारस में पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं.

Intro:बस्ती न्यूज रिपोर्ट
प्रशांत सिंह
9161087094
8317019190

बस्ती: महोत्सव की दूसरी शाम भगवान श्री राम की धरती पर मानो ब्रज उतरा आया. लोकनृत्य की कृष्ण लीलाओं के माध्यम से गीतांजलि शर्मा और उनकी टीम ने ब्रज की लठमार होली की प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि राम की नगरी कृष्ण की भक्ति में घुल गई.

फूलों की बारिश के बीच आज बिरज में होरी रे रसिया... के सुर गुंजे तो लोग फाल्गुन रंग में सरोबार हो गए. जीआईसी मैदान में आयोजित बस्ती महोत्सव में शिरकत करने आई गीतांजलि शर्मा ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. पहली बार महोत्सव के मंच पर पहुंची अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय नृत्यांगना यश भारती सम्मानित गीतांजलि शर्मा एंड टीम की प्रस्तुति हर किसी के जुबां पर छाई रही.
Body:
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बस्ती महोत्सव जैसे कार्यक्रम आज की पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को जोड़ने का काम करती है. आज जब हमने इतने बड़े मंच पर परफॉर्म किया होगा तो इससे कई लोगो को प्रेरणा मिली होगी कि हम भी इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि हम बहुत सी बालिकाओं को कथक और अन्य क्लासिकल में तैयार कर रहे हैं. लगभग 1500 बच्चों को हमने तैयार किए है. गीतांजलि शर्मा ने कहा कि इस काम मे मीडिया का भी बहुत बड़ा योगदान है. अगर मीडिया फोक, ट्रेडिशनल और कल्चरल प्रोग्राम को दिखाए तो लोगों को और प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिभा को निखारने के लिए एक अच्छे गुरु का होना बहुत जरूरी है. साथ ही गीतांजलि शर्मा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सब्र रखे और मेहनत करते रहें एक दिन सफलता जरूर मिलेगी.

दरअसल बस्ती महोत्सव का दूसरा दिन टैलेंट प्रतियोगिता से शुरू हुआ. दिन में लोगों ने प्रदर्शनी और झूले का लुत्फ उठाया लेकिन शाम रंगीन रात आठ बजे से ब्रज की होली से हुई. गीतांजलि शर्मा की टीम ने फूलों की होली खेली तो मंच पर राधा-कृष्ण के साथ जीवंत प्रस्तुति ने भक्ति की रसधार में डुबो दिया. इस दौरान बांकें बिहारी लाल के जयकारों से पंडाल गूंजता रहा. आज ब्रज में होली रे रसिया, रंग बरसे गुलाल बरसे कि राधा प्यारी पे रंग बरसे आदि प्रस्तुतियों के साथ मयूर नृत्य, फाग खेलने बरसाने में आए हैं नंद किशोर आदि पर टीम की शानदार प्रस्तुति रही. बता दें कि गीतांजलि पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने बनारस में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं.

बाइट....गीतांजलि शर्मा, कलाकार, ब्रज की होलीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.