बस्ती: जिले में ई-टिकट के मास्टरमाइंड हामिद के घर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. बताया जाता है कि इस दौरान सीबीआई की टीम ने हामिद के परिजनों से करीब दो घंटे तक गहन पूछताछ की. बता दें कि हामिद रेलवे के क्लोन सॉफ्टवेयर से देश भर में टिकट का धंधा करता था. इसी मामले में हामिद को सीबीआई की टीम ने साल 2016 में गिरफ्तार किया था.
जानकारी के अनुसार, जमानत पर रिहा होने के बाद हामिद ने दोबारा से अपना नेटवर्क शुरू कर दिया. आरपीएफ, रेलवे, सीबीआई और एनआईए हामिद की तलाश में जुटी है. हामिद पर गोंडा में विस्फोट सहित बस्ती, मुंबई और बेंगलुरु में मुकदमें दर्ज हैं. बता दें कि हामिद रेलवे की साइट हैक कर क्लोन सॉफ्टवेयर से ई-टिकट बनाता है. वहीं 2016 के बाद से ही कई सुरक्षा एजेंसियां हैकर हामिद को ढूंढ रही है. हामिद अब तक इंडियन रेलवे को करोड़ों का चूना लगा चुका है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: राजकीय बालिका गृह से गई एक किशोरी इटावा में मिली