बरेली: अगर आपके व्हाट्सएप पर कोई अनजान लड़की की वीडियो कॉल आती है तो जरा संभल कर उठाइएगा, कही ऐसा न हो कि आपके वीडियो कॉल उठाते ही आपकी अश्लील वीडियो बना ली जाए और फिर आपको ब्लैकमेल कर लाखो रुपये की मांग की जाए. जी हां क्योंकि जनपद बरेली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक व्यापारी नेता की अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल किया जा रहा है, जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी नेता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके व्हाट्सएप पर अंकिता मिश्रा नाम की एक लड़की का व्हाट्सएप पर मैसेज आया. उसके बाद उसकी वीडियो कॉल आई हो जैसे ही उसने वीडियो कॉल उठाइए तभी तो दूसरी तरफ व्हाट्सएप कॉल पर मौजूद एक लड़की ने अश्लील करकते शुरू कर दी, जिसका व्यापारी नेता ने विरोध कर वीडियो कॉल को काट दिया.
यह भी पढ़ें- इस्कॉन मंदिर से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, झूमते रहे श्रद्धालु
व्यापारी नेता ने बताया कि कुछ देर बाद व्यापारी नेता के व्हाट्सएप पर एक अश्लील वीडियो भेज कर उससे पैसों की डिमांड की गई. ना देने पर वीडियो को वायरल करने की भी धमकी दी गई. इतना ही नहीं पीड़ित व्यापारी नेता ने बताया कि शुक्रवार को भी उसके पास एक व्यक्ति ने कॉल कर खुद को पत्रकार बताते हुए ₹50000 की मांग की और पैसा ना देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़ित व्यापारी नेता ने एसपी क्राइम से मामले की जांच कर आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि व्यापारी नेता की शिकायत पर मामले की जांच साइबर सेल को दी गई है. जल्द ही जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप