बस्ती: जनपद में दबंगों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक गरीब परिवार की पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक गरीब परिवार पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी. वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई.
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी जमीन पर गांव के कुछ दबंग जबरन कब्जा कर रहे थे. जिसका उन्होंने विरोध किया तो दबंगों ने उनकी पिटाई कर दी. इस मामले की शिकायत कई बार पुरानी बस्ती थाने में कई बार की गई, लेकिन अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित ठगा महसूस कर रहे हैं. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ 151 का मुकदमा दर्ज किया.
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और इसमें तत्काल कार्रवाई की गई. दबंगों के खिलाफ गुंडा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- प्राकृतिक आपदा से परेशान ग्रामीणों को नहीं मिल रहा आसरा