ETV Bharat / state

गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या करने वाले भाजपा नेता के घर पर चलेगा बुलडोजर - gangrape accused BJP leader Kundan Singh

बस्ती जिले में गैंगरेप और हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जिला प्रशासन ने मामले में शामिल भाजपा नेता कुंदन सिंह के घर बुलडोजर चलाने के आदेश दिया है.

भाजपा नेता कुंदन सिंह
भाजपा नेता कुंदन सिंह
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 8:32 PM IST

इसी जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया था.

बस्तीः जिले में डीएम के आदेश के बाद गैंगरेप के आरोपी बीजेपी नेता के घर पर बुलडोजर चलने जा रह है. बीजेपी किसान मोर्चा गौर मंडल के उपाध्यक्ष कुंदन सिंह गैंगरेप व हत्या के आरोपी हैं. कुंदन सिंह को बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब प्रशासन बीजेपी नेता कुंदन सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. आरोप है कि कुंदन सिंह का घर चकरोड में बना हुआ है, जिसे जल्द ही बुलडोजर से ध्वस्त किया जायेगा.

गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या में आरोपी भाजपा नेता कुंदन सिंह के घर पर प्रशासन बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है. राजस्व टीम ने उसके घर के आसपास की पैमाइश कर ली है. विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट डॉ. अमित वर्मा की अदालत ने आरोपी कुंदन सिंह और राजन निषाद को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. तीसरे नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है.

हैवानियत की शिकार हुई बिटिया को न्याय दिलाने के साथ ही आरोपी कुंदन सिंह के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग परिजनों और ग्रामीणों ने की थी. राजस्व टीम ने आरोपी के मकान के आसपास की पैमाइश की. राजस्व टीम के अनुसार फिलहाल चकमार्ग पर अवैध कब्जे की बात सामने आई है. बैनामे से अधिक जमीन पर निर्माण के आरोप के क्रम में अभिलेखों के सत्यापन के बाद प्रशासन का बुलडोजर चलना तय माना जा रहा है. राजस्व टीम ने बताया कि रिपोर्ट एसडीएम हर्रैया को सौंपी जाएगी.

ये है मामला
बस्ती के गौर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को किशोरी से तीन लोगों ने गैंगरेप किया था. रेप के बाद किशोरी की मौत हो गई थी. परिजनों ने यह कहकर अंतिम संस्कार से मना कर दिया था कि पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. बुधवार को पुलिस ने मामले में फरार आरोपी भाजपा नेता कुंदन सिंह और राजन निषाद को भी गिरफ्तार कर लिया. तीसरा नाबालिग आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका था. इसके बाद 8 जून यानी गुरुवार की सुबह किशोरी के शव का अंतिम संस्कार किया गया.

वहीं, डीएम प्रियंका निरंजन में बात करते हुए बताया कि गैंगरेप के आरोपी पर कुंदन सिंह के मकान की पैमाइश कराई गई है. जांच में पता चला है कि उसका घर चकरोड में बना हुआ है, जिसके खिलाफ जल्द से जल्द बेदखली का आदेश कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Gangrape in Basti: किशोरी से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, अंतिम संस्कार से किया इंकार

इसी जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया था.

बस्तीः जिले में डीएम के आदेश के बाद गैंगरेप के आरोपी बीजेपी नेता के घर पर बुलडोजर चलने जा रह है. बीजेपी किसान मोर्चा गौर मंडल के उपाध्यक्ष कुंदन सिंह गैंगरेप व हत्या के आरोपी हैं. कुंदन सिंह को बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब प्रशासन बीजेपी नेता कुंदन सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. आरोप है कि कुंदन सिंह का घर चकरोड में बना हुआ है, जिसे जल्द ही बुलडोजर से ध्वस्त किया जायेगा.

गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या में आरोपी भाजपा नेता कुंदन सिंह के घर पर प्रशासन बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है. राजस्व टीम ने उसके घर के आसपास की पैमाइश कर ली है. विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट डॉ. अमित वर्मा की अदालत ने आरोपी कुंदन सिंह और राजन निषाद को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. तीसरे नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है.

हैवानियत की शिकार हुई बिटिया को न्याय दिलाने के साथ ही आरोपी कुंदन सिंह के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग परिजनों और ग्रामीणों ने की थी. राजस्व टीम ने आरोपी के मकान के आसपास की पैमाइश की. राजस्व टीम के अनुसार फिलहाल चकमार्ग पर अवैध कब्जे की बात सामने आई है. बैनामे से अधिक जमीन पर निर्माण के आरोप के क्रम में अभिलेखों के सत्यापन के बाद प्रशासन का बुलडोजर चलना तय माना जा रहा है. राजस्व टीम ने बताया कि रिपोर्ट एसडीएम हर्रैया को सौंपी जाएगी.

ये है मामला
बस्ती के गौर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को किशोरी से तीन लोगों ने गैंगरेप किया था. रेप के बाद किशोरी की मौत हो गई थी. परिजनों ने यह कहकर अंतिम संस्कार से मना कर दिया था कि पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. बुधवार को पुलिस ने मामले में फरार आरोपी भाजपा नेता कुंदन सिंह और राजन निषाद को भी गिरफ्तार कर लिया. तीसरा नाबालिग आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका था. इसके बाद 8 जून यानी गुरुवार की सुबह किशोरी के शव का अंतिम संस्कार किया गया.

वहीं, डीएम प्रियंका निरंजन में बात करते हुए बताया कि गैंगरेप के आरोपी पर कुंदन सिंह के मकान की पैमाइश कराई गई है. जांच में पता चला है कि उसका घर चकरोड में बना हुआ है, जिसके खिलाफ जल्द से जल्द बेदखली का आदेश कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Gangrape in Basti: किशोरी से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, अंतिम संस्कार से किया इंकार

Last Updated : Jun 14, 2023, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.