बस्तीः जिले में इन दिनों एक सांड़ लोगों पर हमलावर हो चुका है. वह आए दिन लोगों को घायल कर रहा है. सांड़ के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हो चुकी है. शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से सांड़ को पकड़ने का अभी तक कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है.
सोनहा थाना क्षेत्र में सांड़ के आतंक और उत्पात से ग्रामीणों को राहत नहीं मिल पा रही है. कई बार आवाज उठाने के बावजूद सांड़ को पकड़कर गोशाला नहीं भेजा गया. हाल में ही सांड़ के हमले से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
वहीं, पुलिस चौकी अंतर्गत नरखोरिया निवासी उबर पुत्र सुखारी असनहरा में एक आम के बाग की रखवाली करने के लिए जा रहा था, अभी वह असनहरा पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा ही था कि सड़क किनारे खड़े सांड़ ने उसे उठाकर पटक दिया.चीख सुनने पर दौड़े लोगों ने उसे किसी तरह बचाया. सांड़ ने लगभग 1 माह पहले असनहरा बाजार में एक महिला को उठाकर पटक दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. ग्रामीणों में नाराजगी है कि कई बार शिकायत के बावजूद आखिर प्रशासन की ओर से इसे पकड़ने की व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है. लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल व अधिकारियों से की गई लेकिन अधिकारियों ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण भेज दिया. सांड़ का आंतक दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप