बस्तीः जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे दलों के एक-दूसरे को लेकर बयान भी तीखे होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब बस्ती के भाजपा विधायक अजय सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (priyanka gandhi vadra) को लेकर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह चुनावी पर्यटक हैं. विधायक ने उनकी तुलना साइबेरियन पक्षी से कर दी. साथ ही यह भी कहा कि उनकी जगह दिल्ली में है वह वहीं रहें.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने लड़की हूं, लड़ सकती हूं... का नारा दिया है. यह कोई नई बात नहीं है. जबसे प्रदेश में योगी और केंद्र में मोदी की सरकार आई है तबसे देश में लड़कियों की स्थिति बदल चुकी है. आधी आबादी जागरूक हो चुकी है. लड़कियों को अब कोई काम कराने के लिए प्रियंका गांधी की जरूरत नहीं है. यह कोई नई चीज नहीं है. उनकी सात प्रतिज्ञाओं को उन्होंने छलावा करार दिया. कहा कि, यूपी में कांग्रेस कहीं नहीं है. पुराने कांग्रेसी भी नहीं बचे हैं.
ये भी पढ़ेंः सचिन पायलट बोले, यूपी में अपराध छिपाया जा रहा, पुलिस का इकबाल खत्म हो गया...
उन्होंने कहा कि गांवों में अब कहां कांग्रेस बची है. प्रदेश में प्रियंका गांधी सिर्फ चुनावी पर्यटन पर आईं हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार का बखान करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में हम फिर से सत्ता में आ रहे हैं. बीजेपी सरकार में गरीब, महिला, मजदूर सभी वर्ग के लोगो को फ्री में राशन से लेकर आवास तक दिए जा रहे हैं यह इससे पहले की सरकार में बहुत कम देखने को मिला था. इस मौके पर उन्होंने योगी और मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में भी बताया.