बस्तीः जिले में मारपीट में घायल व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मामला जमीन के विवाद का बताया जा रहा है.
30 अप्रैल को हुई थी मारपीट
जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कलिगढ़ा गांव में 30 अप्रैल को आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में रामजतन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा था. मंगलवार रात हालत ज्यादा नाजुक होने पर परिजन घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल बस्ती से लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे. रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
मृतक रामजतन यादव की पत्नी सरोज यादव ने बुधवार को थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि जमीन के विवाद में पट्टीदारों कृष्णा, शिव चंदर, राम सजन और फूलमती के बीच 30 अप्रैल को मारपीट हुई थी. इसमें राम जतन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. परिजन स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज करा रहे थे. मंगलवार रात राम जतन की मौत हो गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः 'हाथी' ने तोड़ा ब्रह्मचर्य...फिर भी रह गया ख्वाब अधूरा
पुलिस ने दिया शव को कंधा
परिजनों की सूचना के बाद पुलिस गांव में पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और रंजिश को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया. वहीं, मृतक के शव को पुलिसकर्मियों ने भी कंधा दिया. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कप्तान गंज पुलिस छानबीन कर रही है. हत्या आरोपी फरार हो चुके हैं. उनकी तलाश की जा रही है.