बस्ती: जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर विकास प्राधिकरण के सचिव गुलाब चंद ने शहर में रविवार को छापेमारी की. उन्होंने अवैध तरीके से बन रहे अस्पताल और मकानों को सील कर दिया. निर्माणाधीन मकान सील होने से शहर में हड़कंप मच गया है.
जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि सील हुए मकान मालिक ने अगर उसका नक्शा नहीं बनवाया होगा तो बड़ी कार्रवाई होगी. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शहर में जिला अधिकारी के निर्देश पर विकास प्राधिकरण के सचिव गुलाब चंद एक्शन ले रहे हैं. बिना नक्शा बनवाए निर्माण हो रहे मकानों को सील किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: साइबर ठग गिरफ्तार, साथियों के साथ देता था घटना को अंजाम
जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिले को साफ-सुथरा और आकर्षित बनाने के लिए बीडीए सचिव गुलाब चंद ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. आज रविवार को जिले के अवैध 5 बड़े मकानों को सील किया गया है. साथ ही इनके मकान मालिकों को हिदायत दी गई है कि अगर विकास प्राधिकरण के नियमों का पालन नहीं किया गया तो इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप