ETV Bharat / state

ओवरटेक के चक्कर में रोडवेज बस हुई हादसे का शिकार, चालक की मौत, कई यात्री घायल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 10:15 PM IST

ओवरटेक के चक्कर में रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान बस चालक की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए. यात्रियों को सकुशल बस से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

Etv Bharat
Etv Bharat


बस्ती: एक तरफ परिवहन विभाग को आधुनिक बनाने की कवायद चल रही है, बसों को हाईटेक किया जा रहा है. परिवहन मंत्री दावा कर रहे हैं कि जल्द ही यूपी में डबल डेकर और इलेक्ट्रिक बस भी चलाई जाएंगी. लेकिन जो बसें आज की तारीख में परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रही है, वह बीमार है. जिले में में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का आगमन हुआ और उनके जाने के कुछ ही घंटे बाद रोडवेज की बस नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए. बचे हुए यात्रियों की जान में जान तब आई जब वे सकुशल बस से रेस्क्यू करके बाहर निकाले गए. इस दुर्घटना में बस चालक की घोर लापरवाही सामने आई है. ओवरटेक के चक्कर में वह आगे चल रही किसी अज्ञात वाहन की ब्रेक लगने के बाद खुद अनियंत्रित हो गया और बस से अपना नियंत्रण खो बैठा.

इसे भी पढ़े-Roadways News : राह चलते रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के फूलडीह गांव के पास बस्ती-अयोध्या लेन पर आगे निकल रहे अज्ञात वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गयी. जिसके चलते बस चालक आदेश निवासी औरैया गंभीर रूप मे घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर मय फोर्स पहुंचे चौकी प्रभारी विक्रमजोत चंद्रकांत पाण्डेय ने चालक सहित चोटिल यात्रियों को सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया. जहां रोडवेज चालक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. चोटिल सवारियों को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया.

चौकी प्रभारी चंद्रकांत पाण्डेय ने बताया कि बस में चालक के अलावा परिचालक रनिया कानपुर देहात निवासी पुरुषोत्तम कुमार और 20-25 यात्री सवार थे. जिनमें कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हुए थे, जिनका इलाज कराकर दूसरी बस से रवाना कर दिया गया है. एनएचआई कर्मचारियों की मदद से बस को हाइवे से किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया गया है.


यह भी पढ़े-गाड़ी के पास खड़े सिपाही को ट्रक ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत


बस्ती: एक तरफ परिवहन विभाग को आधुनिक बनाने की कवायद चल रही है, बसों को हाईटेक किया जा रहा है. परिवहन मंत्री दावा कर रहे हैं कि जल्द ही यूपी में डबल डेकर और इलेक्ट्रिक बस भी चलाई जाएंगी. लेकिन जो बसें आज की तारीख में परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रही है, वह बीमार है. जिले में में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का आगमन हुआ और उनके जाने के कुछ ही घंटे बाद रोडवेज की बस नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए. बचे हुए यात्रियों की जान में जान तब आई जब वे सकुशल बस से रेस्क्यू करके बाहर निकाले गए. इस दुर्घटना में बस चालक की घोर लापरवाही सामने आई है. ओवरटेक के चक्कर में वह आगे चल रही किसी अज्ञात वाहन की ब्रेक लगने के बाद खुद अनियंत्रित हो गया और बस से अपना नियंत्रण खो बैठा.

इसे भी पढ़े-Roadways News : राह चलते रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के फूलडीह गांव के पास बस्ती-अयोध्या लेन पर आगे निकल रहे अज्ञात वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गयी. जिसके चलते बस चालक आदेश निवासी औरैया गंभीर रूप मे घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर मय फोर्स पहुंचे चौकी प्रभारी विक्रमजोत चंद्रकांत पाण्डेय ने चालक सहित चोटिल यात्रियों को सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया. जहां रोडवेज चालक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. चोटिल सवारियों को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया.

चौकी प्रभारी चंद्रकांत पाण्डेय ने बताया कि बस में चालक के अलावा परिचालक रनिया कानपुर देहात निवासी पुरुषोत्तम कुमार और 20-25 यात्री सवार थे. जिनमें कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हुए थे, जिनका इलाज कराकर दूसरी बस से रवाना कर दिया गया है. एनएचआई कर्मचारियों की मदद से बस को हाइवे से किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया गया है.


यह भी पढ़े-गाड़ी के पास खड़े सिपाही को ट्रक ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.