बस्ती: जिले के लालगंज थानाक्षेत्र में रविवार को एक रिटायर्ड फौजी की दबंगों ने पिटाई कर दी. पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि रिटायर्ड फौजी युवाओं को अग्निवीर की ट्रेनिंग देते हैं. यह बात कुछ दबंगों को रास नहीं आई. फौजी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मामले में लालगंज पुलिस ने दो नामजद समेत 6 से अधिक के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थानाक्षेत्र के रोवांगोव निवासी रिटायर्ड फौजी गंगा प्रसाद यादव ने पुलिस को बताया कि सेना से सेवानिवृत्त के बाद लालगंज के चौबाह स्थित खेल मैदान पर वह हर रोज व्यायाम करने जाते हैं. रोज की ही तरह रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे व्यायाम कर घर लौट रहे थे. जैसे ही महादेवा लालगंज मुख्य मार्ग पर पहुंचे कि बन्नी गांव निवासी भालचंद यादव व इसी थानाक्षेत्र के गोनार गांव निवासी हरिओम यादव समेत कई लोगों ने हमला कर लात-घूसों व लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. जान बचाकर कस्बे में स्थित अपने ऑफिस भागे तो उक्त लोग अंदर घुसकर पीटने लगे.
इसे भी पढ़े-बेटी का आरोप, पुलिस की पिटाई से हुई पिता की मौत, शव का भी पता नहीं
लालगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि गंगा प्रसाद की तहरीर पर दो नामजद समेत 8 अज्ञात के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित गंगा प्रसाद ने बताया कि वह एक खुले मैदान में वीरों को तैयार कर रहे हैं. इसी बात पर कुछ दबंगों ने सुनियोजित तरीके से उन्हें अकेला पाकर हमला कर दिया और जान से मारने की कोशिश भी की.
इस मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़ित फौजी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस तत्पर है.
यह भी पढ़े-हादसे का रूप देकर प्रधानी की रंजिश में हुई थी हत्या, डेढ़ साल बाद खुलासा