बस्ती: दीपावली का त्योहार सभी देशवासी हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. लेकिन, रोशनियों की चकाचौंध में हम अक्सर उन परिवारों को भूल जाते हैं, जिन परिवारों के लाल हमारी सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात होते हैं. जिनकी बदौलत हम हर त्योहार खुशी-खुशी मना पाते हैं. वहीं, बस्ती के कप्तानगंज थाना अंतर्गत दुबौला चौकी प्रभारी जय प्रकाश चौबे अपने चौकी क्षेत्र के चनईपुर गांव के सैनिक काली प्रसाद (NSG कामांडो) के घर उनके बुजुर्ग माता पिता के पास दिवाली मनाने पहुंचे. यह देखकर सैनिक के माता पिता का ठिकाना न रहा.
चौकी प्रभारी जय प्रकाश चौबे ने कहा कि आज देशवासी जांबाज सैनिकों की बदौलत ही अपने सभी त्योहार हंसी-खुशी मना पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने घरों से हजारों मील दूर यह जवान पूरी चौकसी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए देश के दुश्मनों की नापाक हरकतों का अपने साहस के साथ जवाब दे रहे हैं, ताकि देशवासी सुरक्षित रहे और त्योहारों को खुशी-खुशी मनाएं.
यह भी पढ़ें: दीपावली की रात बरेली में आग का तांडव, 10 जगहों पर आग लगने से लाखों का नुकसान
सैनिक के माता पिता ने उनका आभार जताते हुए कहा कि उनके बेटे के इतने सालों के सेवाकाल के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिसकर्मियों ने घर तक पहुंचकर दीपावली त्योहार को साथ मनाया. अगर ये पुलिस वाले नहीं आते तो हम अपने बेटे की राह निहारते और ये त्योहार रोते-रोते बिताते. आज हमें पुलिस वालों ने सीमा पर तैनात मेरे बेटे की कमी महसूस नहीं होने दी. वहीं, चौकी प्रभारी के इस अनूठे कार्य को समाज में खूब सराहा जा रहा है और लोग कह रहे हैं कि सैनिक देश की शान हैं, किसान देश की जान है तो पुलिस वाले देश की धड़कन हैं.