बस्ती: छात्र नेता कबीर हत्याकांड के खुलासे के लिए एडीजी आशुतोष पाण्डेय एक-एक कड़ी जोड़ रहे हैं. असलहा सप्लायर से लेकर हत्यारों के करीबी उनके निशाने पर हैं. उनके निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने अभिजीत सिंह पुत्र रामजी सिंह, मन्नू उर्फ प्रशान्त पाण्डेय की गिरफ्तारी के लिए दोनों पर इनाम रखा है. दोनों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25-25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
बता दें अभिजीत सिंह उन आठ लोगों में हैं, जिनको कबीर हत्याकांड में नामजद किया गया है. अभिजीत भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री हैं. फेसबुक पर अभिजीत की कई बड़े नेताओं के साथ फोटो इस बात की ओर इशारा करता है कि अभिजीत पार्टी की आड़ में गलत कार्यों में लिप्त था.
ये भी पढ़ें- बस्ती में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, 2 गिरफ्तार
वहीं दूसरे आरोपी प्रशान्त पाण्डेय का नाम भी पुलिस की जांच में सामने आया है. आईजी रेंज बस्ती आशुतोष कुमार के निर्देशन में हो रही जांच में मौके से पकड़े गए गोली मारने वाले आरोपी अनुराग तिवारी और अभय तिवारी के मोबाइल की कॉल डिटेल की भी जांच की गई है. पता चला है कि दोनों का अभिजीत सिंह से संपर्क है.
अभिजीत की कॉल डिटेल की जांच करने के दौरान भी चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. बताया गया कि कबीर को गोली मारने के समय और बाद में अभिजीत ने प्रशान्त से कम से कम पांच मिनट बात की. घटना के पूर्व के दिनों में भी दोनों के बीच बातचीत हुई है.
बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद दोनों एक ही कार से लखनऊ की ओर चले गए. पुलिस दोनों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. दबाव बढ़ाने के लिए दोनों पर इनाम भी घोषित कर दिया गया है. आईजी रेंज आशुतोष कुमार की ओर से भी स्पष्ट किया गया है कि कबीर हत्याकाण्ड में दर्ज की गई एफआईआर में नामजद अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. इस केस के बारे में एएसपी पंकज ने पूरी जानकारी दी.