बस्ती: जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करने शनिवार को जिला नोडल पुलिस अफसर आईजी एसटीएफ अमिताभ यश पहुंचे. हालांकि आईजी ने यूपी में अपराध बढ़ने की बात को नकार दिया. इतना ही नहीं उन्होंने जनसंख्या को अपराध की वजह बताते हुए गृह मंत्रालय की बड़े क्राइम ग्राफ की रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया.
कानून व्यवस्था की समीक्षा करने पहुंचे आईजी
शनिवार को आईजी एसटीएफ ने बस्ती थाना और कारागार का निरीक्षण किया और साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की. प्रेस वार्ता के दौरान अमिताभ यश ने कहा कि सिस्टम में कमी को देखने के लिए शासन ने मुझे भेजा है.
जनपद में बढ़ रहे अपराध में कुछ तो जमीन विवाद के मामले हैं, लेकिन हमारा प्रयास है कि इसमें कमी लाई जाए. वहीं प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर गृह मंत्रालय की रिपोर्ट को आईजी ने खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा कि अपने 20 साल के कार्यकाल में मैंने इतना कम अपराध देखा ही नहीं है. बाकी प्रदेशों से यूपी की तुलना नहीं की जा सकती है, क्योंकि यूपी में जनसंख्या ज्यादा है इसलिये यहां अपराध के आंकड़े भी ज्यादा हैं. राम मंदिर पर आने वाले कुछ भी फैसले के लिए पुलिस हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है.
इसे भी पढ़ें:- घर से लेकर घाट तक, छठ मैया के द्वार तक: महापर्व का माहौल