ETV Bharat / state

कालिख पोतकर प्रेमी जोड़े को गांव में घुमाने के मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार - बस्ती का वीडियो वायरल

यूपी के बस्ती में दलित प्रेमी जोड़े को कालिख पोतकर और चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुूमाने के मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पीड़ित के गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

दलित प्रेमी जोड़े से अभद्रता के मामले में 13 गिरफ्तार.
दलित प्रेमी जोड़े से अभद्रता के मामले में 13 गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 8:03 PM IST

बस्तीः जिले में दलित जोड़े से अभद्रता का शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न एक्ट की धारा भी लगाई गई है. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस मामले की विवेचना डीएसपी हरिया कर रहे हैं. उधर, डीएम और एसपी पीड़ित प्रेमी जोड़े के घर पहुंचे और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया. पीड़ित के परिवारों को सुरक्षा दी गई है.

गौरतलब है कि गौर थाना क्षेत्र के एक गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दलित प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने गले में जूते की माला पहनाकर और मुंह काला कर गांव में घुमाते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया. दोनों को गांव से बहिष्कृत करने का फैसला पंचायत में लिया गया. इस पूरे मामले में गांव के दबंगों का हाथ रहा. इसे लेकर सोशल मीडिया में लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद अचानक हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी.

दलित प्रेमी जोड़े से अभद्रता के मामले में 13 गिरफ्तार.

यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस ने यहां बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं. इसके साथ ही पीड़ित के परिवार को भी सुरक्षा पुलिस ने मुहैया करा दी है. पीड़ित युवक और युवती के घर पहुंचे आला पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वह परेशान न हों पुलिस उनकी हिफाजत करेगी.

बस्तीः जिले में दलित जोड़े से अभद्रता का शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न एक्ट की धारा भी लगाई गई है. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस मामले की विवेचना डीएसपी हरिया कर रहे हैं. उधर, डीएम और एसपी पीड़ित प्रेमी जोड़े के घर पहुंचे और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया. पीड़ित के परिवारों को सुरक्षा दी गई है.

गौरतलब है कि गौर थाना क्षेत्र के एक गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दलित प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने गले में जूते की माला पहनाकर और मुंह काला कर गांव में घुमाते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया. दोनों को गांव से बहिष्कृत करने का फैसला पंचायत में लिया गया. इस पूरे मामले में गांव के दबंगों का हाथ रहा. इसे लेकर सोशल मीडिया में लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद अचानक हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी.

दलित प्रेमी जोड़े से अभद्रता के मामले में 13 गिरफ्तार.

यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस ने यहां बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं. इसके साथ ही पीड़ित के परिवार को भी सुरक्षा पुलिस ने मुहैया करा दी है. पीड़ित युवक और युवती के घर पहुंचे आला पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वह परेशान न हों पुलिस उनकी हिफाजत करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.