ETV Bharat / state

गोशाला का सफाईकर्मी बोला दो जानवर मर गए, एडीओ ने कहा- खा लो - बस्ती समाचार

उत्तर प्रदेश के बस्ती में गोशाला के सफाईकर्मी और एडीओ पंचायत के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो क्लिप में एडीओ पंचायत गोशाला के सफाईकर्मी से मरे हुए जानवरों को खाने की बात कह रहे हैं.

एडीओ पंचायत को निलंबित कर दिया गया.
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:30 PM IST

बस्ती: जिले के रुधौली विकास खण्ड के बजहा गोशाला के सफाईकर्मी विजय सेन पटवा और एडीओ पंचायत राजेश पांडेय के बातचीत का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो क्लिप में सफाईकर्मी जानवरों के मरने की बात कह रहा है, जिस पर एडीओ कह रहे हैं कि मर गए हैं तो मुझे क्या बता रहे हो, कुछ व्यवस्था करो, खाने लायक हो तो खा जाओ.

मामले में एडीओ पंचायत को निलंबित कर दिया गया.

क्या है पूरा मामला

  • बजहा गोशाले में तैनात सफाईकर्मी विजयसेन पटवा ने एडीओ को फोन किया था.
  • सफाईकर्मी ने गोशाला में दो जानवरों के मर जाने और खुद को चोट लगने की सूचना दी.
  • सफाईकर्मी ने फोन पर जैसे ही सूचना दी, वैसे ही एडीओ पंचायत भड़क गए.
  • एडीओ ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मरे हुए जानवरों को 'खाने लायक हो तो खा जाओ, की नसीहत दे डाली.
  • सफाईकर्मी ने जवाब में श्राद्धपक्ष का हवाला देते हुए खाने में असमर्थता जताई.
  • सफाईकर्मी ने उन जानवरों के निस्तारण के लिए कसाई बुलाने की बात कही.
  • सफाईकर्मी का कसाई को बुलाने की बात कहना भी साफ संकेत करता है कि इन गोशालाओं में गोवंश के साथ क्या सुलूक हो रहा है.

पढ़ें- मथुरा की साई कृष्णा गौशाला, यहांं गायों की सेवा के साथ इलाज की भी है व्यवस्था


ऑडियो वायरल होने के बाद हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रभारी डीएम और सीडीओ अरविंद पांडेय से शिकायत की. उन्होंने कहा कि गौवंशों की मौत और उनको खाने की बात करना करोड़ों हिन्दुओं की भावना से खिलवाड़ करना है. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

एडीओ पंचायत को निलंबित कर दिया गया. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. अगर अन्य लोगों की भी लापरवाही पाई जाती है, तो बख्शा नहीं जाएगा. सरकार के मंशानुरूप हम काम कर रहे हैं.
-अरविंद पांडेय, सीडीओ

बस्ती: जिले के रुधौली विकास खण्ड के बजहा गोशाला के सफाईकर्मी विजय सेन पटवा और एडीओ पंचायत राजेश पांडेय के बातचीत का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो क्लिप में सफाईकर्मी जानवरों के मरने की बात कह रहा है, जिस पर एडीओ कह रहे हैं कि मर गए हैं तो मुझे क्या बता रहे हो, कुछ व्यवस्था करो, खाने लायक हो तो खा जाओ.

मामले में एडीओ पंचायत को निलंबित कर दिया गया.

क्या है पूरा मामला

  • बजहा गोशाले में तैनात सफाईकर्मी विजयसेन पटवा ने एडीओ को फोन किया था.
  • सफाईकर्मी ने गोशाला में दो जानवरों के मर जाने और खुद को चोट लगने की सूचना दी.
  • सफाईकर्मी ने फोन पर जैसे ही सूचना दी, वैसे ही एडीओ पंचायत भड़क गए.
  • एडीओ ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मरे हुए जानवरों को 'खाने लायक हो तो खा जाओ, की नसीहत दे डाली.
  • सफाईकर्मी ने जवाब में श्राद्धपक्ष का हवाला देते हुए खाने में असमर्थता जताई.
  • सफाईकर्मी ने उन जानवरों के निस्तारण के लिए कसाई बुलाने की बात कही.
  • सफाईकर्मी का कसाई को बुलाने की बात कहना भी साफ संकेत करता है कि इन गोशालाओं में गोवंश के साथ क्या सुलूक हो रहा है.

पढ़ें- मथुरा की साई कृष्णा गौशाला, यहांं गायों की सेवा के साथ इलाज की भी है व्यवस्था


ऑडियो वायरल होने के बाद हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रभारी डीएम और सीडीओ अरविंद पांडेय से शिकायत की. उन्होंने कहा कि गौवंशों की मौत और उनको खाने की बात करना करोड़ों हिन्दुओं की भावना से खिलवाड़ करना है. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

एडीओ पंचायत को निलंबित कर दिया गया. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. अगर अन्य लोगों की भी लापरवाही पाई जाती है, तो बख्शा नहीं जाएगा. सरकार के मंशानुरूप हम काम कर रहे हैं.
-अरविंद पांडेय, सीडीओ

Intro:बस्ती न्यूज
प्रशांत सिंह
9161087094

बस्ती: नमस्कार सर! विजयशंकर पटवा सफाई कर्मी, दो जानवर मर गए हैं...तो मुझको क्यों बता रहे हो, मर गए हैं, कुछ व्यवस्था करो, खाने लायक हो तो खा जाओ.

चौकानें वाली यह बातचीत जनपद के रुधौली विकास खंड के बजहा गोशाला के सफाईकर्मी विजयसेन पटवा और एडीओ पंचायत राजेश पांडेय के बीच की है. बातचीत का यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जो मुख्यमंत्री योगी की मंशा पर जिम्मेदार अधिकारियों की पोल खोल रहा है. हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद एडीओ पंचायत को निलंबित कर दिया गया है.

Body:दरअसल बजहा गौशाले में तैनात सफाईकर्मी विजयसेन पटवा ने गोशाले में दो जानवरों के मर जाने और खुद को चोट लगने की सूचना देने के लिए एडीओ को फोन किया था. फोन पर जैसे ही सफाई कर्मी ने सूचना दी, वैसे ही एडीओ पंचायत भड़क गए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मरे हुए जानवरों को 'खाने लायक हो तो खा जाओ, की नसीहत दे डाली.

जवाब में सफाईकर्मी ने श्राद्धपक्ष का हवाला देते हुए खाने में असमर्थता जताई, मगर उन जानवरों के निस्तारण के लिए कसाई बुलाने की बात जरूर कही. सफाईकर्मी का कसाई को बुलाने की बात कहना भी साफ संकेत करता है कि इन गोशालाओं में गोवंश के साथ क्या सुलूक हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने तत्काल कड़ी करवाई की मांग करते हुए प्रभारी डीएम और सीडीओ अरविंद पांडे से शिकायत की. उन्होंने कहा कि गौवंशों की मौत और उनको खाने की बात करना करोडो हिन्दुओ की भावना से खिलवाड़ करना है. ऐसे लोगो पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं सीडीओ अरविंद पांडे ने बताया कि एडीओ पंचायत को निलंबित कर दिया गया. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. अगर अन्य लोगो की भी लापरवाही पाई जाती है तो बख्शा नही जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार के मंशानुरूप हम काम कर रहे हैं.

बाइट....सफाई कर्मी, विजयसेन पटवा
बाइट....अज्जु हिंदुस्तानी, हियुवा अध्यक्ष
बाइट....अरविंद पांडे, सीडीओConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.