बस्ती : गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने की सरकारी योजना के तहत कोटे की दुकानों से दिए जा रहे नमक में बालू और मौरंग मिले होने की बात सामने आ रही है. इसकी कई उपभोक्ताओं ने शिकायत भी की है.
नमक के पैकेट में मौरंग और बालू मिलने की शिकायत के बाद कुछ लोगों ने रियलिटी चेक किया. नरहरिया, चिकवा टोला मोहल्ले में कई घरों से सरकारी नमक का पैकेट लेकर उसे बर्तन में रखकर पानी डालकर घोला गया. घुलने के बाद उसे छाना गया तो उसमें मौरंग और बालू के कण मिले.
यह भी पढ़ें : कोटेदार की दबंगई से ग्रामीण परेशान, न्याय के लिए SDM के वाहन पर चस्पाया ज्ञापन
इस नमक की आपूर्ति नेफेड भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ नाम की संस्था भारत सरकार को कर रही है. नमक के पैकेट पर खाद्य सुरक्षा गारंटी की मुहर लगी है. यह केवल सरकारी आपूर्ति के लिए है. यह नमक गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने की योजना के तहत बांटा जा रहा है.
इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह से ने बताया कि मामला गंभीर है. मामले की जांच करवाई जाएगी. आरोप सही साबित हुए तो आपूर्ति रुकवा दी जाएगी.