बस्ती: कोरोना वायरस को लेकर योगी सरकार ने सभी अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी को हाई अलर्ट पर रखा है. वहीं मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी कप्तानगंज सीएचसी के डॉक्टर ड्यूटी से बिना बताए गायब हो गए.
मरीजों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सुबह से यहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है. हम इलाज नहीं करा पाए सिर्फ फार्मासिस्ट मौजूद हैं, वही दवा दे रहे हैं. मरीजों ने कहा कि डॉक्टर पूछने पर बताया जा रहा है कि 108 पर फोन करो.
ये भी पढ़ें: बस्ती प्रशासन ने उड़ाई 'जनता कर्फ्यू' की धज्जियां, सैकड़ों किसानों की फसलों में चलवाई जेसीबी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में 4 डॉक्टर तैनात हैं. रविवार को इनमें से एक भी डॉक्टर काम पर नहीं आए. सीएचसी पर मौजूद फार्मासिस्ट ने बताया कि डॉक्टर छुट्टी पर हैं. उसने बताया कि सब बंद है इसलिए गाड़ी नहीं मिली तो नहीं आ पाए.
वहीं सीएमओ से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं पता करके बताता हूं. अगर ऐसा होगा तो कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल उठता है कि जिन डॉक्टरों के लिए पूरा देश ताली बजा रहा है जब वही ऐसा करेंगे तो कोरोना को खत्म कैसे किया जा सकेगा.