ETV Bharat / state

बस्ती: मरीजों की देखभाल न करने पर चार डॉक्टरों पर कार्रवाई, डीएम ने दी बैड इंट्री - basti news

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जिलाधिकारी ने चार डॉक्टरों पर कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि चारों डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप था, जिस वजह से इनपर कार्रवाई की गई है.

डॉक्टरों पर कार्रवाई
डॉक्टरों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 2:29 PM IST

बस्ती: कोरोना महामारी में एक तरफ जहां डॉक्टर बिना अपनी परवाह किये ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे डॉक्टर भी हैं, जो ड्यूटी पर रहकर भी मरीजों की देखभाल में लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे ही लापरवाही के एक मामले में जिले के चार डॉक्टर फंस गए हैं. डीएम आशुतोष निरंजन ने मरीजों के इलाज में हुई लापरवाही पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए डॉक्टरों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्ट देने का निर्देश दिया है.

दरअसल, डीएम आशुतोष निरंजन ने एसडीएम रुधौली से मिली जांच आख्या के आधार पर यह कार्रवाई की है. डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के कोविड-19 के एल-वन अस्पताल में डॉ. अरुण कुमार, डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. मेहंदी और डॉ. प्रवीण ने ड्यूटी पर होने के बावजूद मरीजों की देखभाल नहीं की. फर्जी तरीके से अनुमान के आधार पर बेड हेड टिकट (बीएसटी) में मरीजों का बीपी, तापमान और बाकी जांच रिपोर्ट भर दिए, जो कि बहुत बड़ी लापवाही है.

डीएम ने बताया कि इस तरह की अनुशासनहीनता किसी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी. डीएम ने बताया कि दोषी चारों डाक्टरों की कैरेक्टर रजिस्टर में इस लापरवाही को दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को भी भेज दी गई है. डीएम ने बताया कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. कोरोना के दौर में डॉक्टरों की भूमिका और अहम हो गयी है. ऐसे में इस तरह की लापरवाही समाज के हित में नहीं है.

बस्ती: कोरोना महामारी में एक तरफ जहां डॉक्टर बिना अपनी परवाह किये ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे डॉक्टर भी हैं, जो ड्यूटी पर रहकर भी मरीजों की देखभाल में लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे ही लापरवाही के एक मामले में जिले के चार डॉक्टर फंस गए हैं. डीएम आशुतोष निरंजन ने मरीजों के इलाज में हुई लापरवाही पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए डॉक्टरों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्ट देने का निर्देश दिया है.

दरअसल, डीएम आशुतोष निरंजन ने एसडीएम रुधौली से मिली जांच आख्या के आधार पर यह कार्रवाई की है. डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के कोविड-19 के एल-वन अस्पताल में डॉ. अरुण कुमार, डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. मेहंदी और डॉ. प्रवीण ने ड्यूटी पर होने के बावजूद मरीजों की देखभाल नहीं की. फर्जी तरीके से अनुमान के आधार पर बेड हेड टिकट (बीएसटी) में मरीजों का बीपी, तापमान और बाकी जांच रिपोर्ट भर दिए, जो कि बहुत बड़ी लापवाही है.

डीएम ने बताया कि इस तरह की अनुशासनहीनता किसी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी. डीएम ने बताया कि दोषी चारों डाक्टरों की कैरेक्टर रजिस्टर में इस लापरवाही को दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को भी भेज दी गई है. डीएम ने बताया कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. कोरोना के दौर में डॉक्टरों की भूमिका और अहम हो गयी है. ऐसे में इस तरह की लापरवाही समाज के हित में नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.