बस्ती: जिले के गौर थाना क्षेत्र स्थित डुहवा गांव निवासी 35 वर्षीय युवक चार दिन पहले घर से लापता हुआ था, जिसका शव गांव के बाहर कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. शरीर पर चोट के निशान होने से परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस गांव के ही मुख्य आरोपी समेत दो व्यक्तियों पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के प्रयास की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश में जुट गई है.
बृहस्पतिवार शाम गायब हुआ था युवक
घर से बृहस्पतिवार शाम अचानक पप्पू गायब हो गया. परिवार के लोग रात से ही ढूंढने लगे. दो दिन खोजबीन के बाद हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस से गुहार लगायी. शक के आधार पर गौर थाने की पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पप्पू का शव कुएं में छिपाने की बात बताई. पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुएं के अंदर से शव निकलवाया. पुलिस ने डुहवा के गुलाब और गोभिया गांव के गुलाम नामक युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:- पुतलों को फंदे पर लटकाकर किया निर्भया के दोषियों को फांसी देने का अभ्यास