बस्ती: जिले की पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों को फिल्मी स्टाइल में दबोचा. पहले पुलिस की टीम ने बाग में बैठे अपराधियों की बातें पेड़ों के पीछे छिपकर सुनी. जब पुलिस को यह मालूम चला कि ये सभी शातिर अपराधी हैं तो दौड़ाकर सभी को दबोच लिया. पता चला कि ये सभी लुटेरे बैंक लूटने की योजना बना रहे थे.बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा, पिस्टल, कारतूस, अवैध हाथगोला और नगद रुपये रुपए बरामद किए है.
दोपहर में क्षेत्र में भ्रमण के दौरान छावनी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति गोण्डा की तरफ से दो मोटरसाईकिल से आकर मुनियावा गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित बागीचे में बैठक कर आपस में कुछ बातचीत कर रहे है. जिनके पास दो मोटरसाइकिल और एक बैग है. उनके पास कुछ संदिग्ध व अवैध वस्तु हो सकती है. छावनी पुलिस मौके पर पहुंचकर पेड़ों के पीछे से बाग में बैठे व्यक्तियों की बातें सुनने लगी. इसपर पुलिस टीम को पता चला कि लोग कुछ जगहों पर लूट करने की योजना बना रहे है. यह लोग आपस में बाते कर रहे थे कि खतमसराय में स्थित जनसेवा केन्द्र की रकम लुट करेंगे. अगर वहां पर सफलता नही मिली, तो हम लोग एक महिला जो समूह चलाती है वह पैसा लेकर गौरियानैन आती-जाती रहती है. उससे पैसा लूट लेंगे.
इसके बाद विक्रमजोत में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पर अगर पुलिस बल नहीं रहा, तो वहां की भी रकम लूट ली जाएगी. इतना सुनने पर पुलिस को लगा कि ये लोग किसी ग्राहक सेवा केन्द्र या बैंक डकैती की योजना बना रहे है. इसके बाद पुलिस बल आपस में इशारा से उन्हें पकड़ने के लिए चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस को आता देख दो अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्हें थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की, तो पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम राजाबाबू तिवारी, विकास तिवारी, विनोद कुमार, सलमान, प्रिन्स शर्मा, कौशिक सिंह उर्फ छोटू बताया. पकड़े गए अभियुक्तों ने बस्ती सहित कई जनपदों में पहले भी लूट चोरी सहित अन्य कई घटनाओं को अंजाम देने की बात को भी कबूला है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक अदद बैग, दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद लाइटर पिस्टल, दो हाथ गोला बम, एक अदद पंच, एक सफेद धातु का कड़ा, 4 अदद मोबाइल व 5390 रुपए नगद बरामद करने का दावा किया है.
यह भी पढ़ें: मेरठ के व्यापारी के घर हुई डकैती का खुलासा, 3 डकैत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:मेरठ में परिवार को घर में बंधक बनाकर डकैती, 6 लाख के जेवर-गहने लेकर फरार