बस्ती: हाल ही में बीजेपी नेता की सरेआम हत्या के मामले से बस्ती शांत हुआ ही था कि एक बार फिर अपराधियों ने एक हिस्ट्रीशीटर को बीच चौराहे पर गोली मार दी. बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सुकरौली चौराहे के पास स्कूटी से दवा कराने जा रहे 50 वर्षीय रामराज, निवासी इटहिया थाना कप्तानगंज पर बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सुकरौली चौराहे का है.
- यहां 50 वर्षीय रामराज स्कूटी से दवा कराने जा रहे थे.
- इस दौरान बाइक सवार तीन लोगों ने ताबड़तोड़ गोलिया बरसाईं.
- इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रामराज को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया.
- यहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
- पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
- घटना रात करीब 8 बजे की है.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला
घायल रामराज ने पुलिस को जमीन रंजिश का मामला बताया है. उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाले उन्हीं के गांव के झिनकान तिवारी, अशोक तिवारी और उनके बहनोई लल्लू शुक्ल हैं. एएसपी पंकज ने इस मामले पर कहा कि पुरानी रंजिश में गोली मारी गई है और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोली चलाने वालों दो आरोपी को पकड़ भी लिया है.