बस्ती: जनपद के नलकूप विभाग में चौकीदार को बंधक बनाकर 4.5 क्विंटल कॉपर की लूट को सात लुटेरों ने अंजाम दिया. कंपनी बाग पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर नलकूप विभाग के भंडार गृह पर सात लुटेरे तीन घंटे तक लूट करते रहे. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. चौकीदार ने बताया कि वह किसी तरीके से लुटेरों के चंगुल से जब छूटा तब उसने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. बहरहाल पुलिस ने इस लूट कांड को लेकर कोतवाली में सात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लाखों रुपये की लूट को लूटेरों ने दिया अंजाम
- यह मामला पुलिस अधीक्षक आवास के ठीक बगल स्थित नलकूप विभाग का है.
- जहां रात में लुटेरे वहां के चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों का सरकारी सामान लूट कर फरार हो गए.
- दो साल पूर्व भी लुटेरों ने इसी तरह लूट की घटना को अंजाम दिया था.
- इसके बावजूद नलकूप विभाग के भंडार गृह में सीसीटीवी नहीं लगवाए गए.
- शहर में हुई चोरी ने पुलिस की रात्रि गश्त की भी पोल खोल दी है.
- जेई नलकूप के अनुसार लगभग साढ़े चार क्विंटल कॉपर का तार और लगभग 12 कुंटल अन्य तार की चोरी हुई है.
पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है. जांच पूरी होने पर मामले की सच्चाई को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.
-हेमराज मीणा, एसपी