ETV Bharat / state

जेल में एक हफ्ते में 117 कैदी मिले कोरोना संक्रमित, ये है वजह - बस्ती की खबर

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की जेल में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. हर दिन जेल में कैदी पॉजिटिव मिल रहे हैं. अभी तक 117 कैदी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

117 कैदी मिले कोरोना संक्रमित
117 कैदी मिले कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:57 AM IST

बस्तीः जिले की जेल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हर दिन जेल के कैदी पॉजिटिव मिल रहे हैं. अब तक हफ्ते भर में जेल में 3 स्टाफ सहित 117 कैदी संक्रमित मिल चुके हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ये है बड़ा कारण
सूत्रों के अनुसार इसकी सबसे बड़ी वजह है जिला जेल में तीन गुना कैदी होना. 480 बंदियों को रखने की क्षमता वाली जेल में 1250 बंदी रखे गए हैं. इनमें 650 बंदी बस्ती जिले के और बाकी संतकबीरनगर जिले के हैं. 40 बंदियों की बैरक में 1200 से ज्यादा बंदी रखना जेल प्रशासन की मजबूरी है. हालांकि जेल प्रशासन सभी एहतियाती प्रबंध दुरुस्त रखने का दावा कर रहा है, लेकिन शारीरिक दूरी घटने पर तेजी से बढ़ने वाली बीमारी कैसे रोकी जाए, यह बड़ा सवाल है.

14 जनवरी को लाए गए थे दो बंदी
जेल प्रशासन का मानना है कि 14 जनवरी को संतकबीरनगर जिले के दो बंदी पेशी के लिए लाए गए थे. उनकी वापसी के बाद नियमानुसार जब उसकी कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उसके बाद उनके संपर्क में आए 372 बंदियों का टेस्ट कराया गया तो उसमें 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. उसके बाद जब जेल प्रशासन ने सभी बंदियों का एंटीजन टेस्ट कराने का फैसला लिया. तभी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.

ये बोले जेल अधीक्षक
जेल अधीक्षक संतलाल यादव का कहना है कि बैरक नंबर 18 को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर एक डॉक्टर, दो पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है. जिला अस्पताल के तीन अन्य डॉक्टरों की देखरेख में संक्रमित बंदियों का इलाज चल रहा है. जेल अधीक्षक का कहना है कि संतकबीरनगर जिले में जेल तैयार न होने की वजह से वहां के बंदी भी इसी जेल में रखे जाते हैं. इसीलिए लंबे समय से ओवर क्राउडिंग की समस्या है.

लॉकडाउन में मिले थे 500 संक्रमित बंदी
कोविड-19 का संक्रमण शुरू होने पर लॉक डाउन के समय जेल में एक साथ 500 से ज्यादा बंदियों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था. कुछ महीनों में संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई थी, पिछले 10 दिन से जेल में संक्रमितों की संख्या आश्चर्यजनक रूप से बढ़ने लगी. शनिवार को 27, शुक्रवार को 31 बंदी करोना संक्रमित मिले थे. कुल मिलाकर अब तक हफ्ते भर में जेल में 3 स्टाफ सहित 117 कैदी संक्रमित मिल चुके है जिनका इलाज चल रहा है.

बस्तीः जिले की जेल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हर दिन जेल के कैदी पॉजिटिव मिल रहे हैं. अब तक हफ्ते भर में जेल में 3 स्टाफ सहित 117 कैदी संक्रमित मिल चुके हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ये है बड़ा कारण
सूत्रों के अनुसार इसकी सबसे बड़ी वजह है जिला जेल में तीन गुना कैदी होना. 480 बंदियों को रखने की क्षमता वाली जेल में 1250 बंदी रखे गए हैं. इनमें 650 बंदी बस्ती जिले के और बाकी संतकबीरनगर जिले के हैं. 40 बंदियों की बैरक में 1200 से ज्यादा बंदी रखना जेल प्रशासन की मजबूरी है. हालांकि जेल प्रशासन सभी एहतियाती प्रबंध दुरुस्त रखने का दावा कर रहा है, लेकिन शारीरिक दूरी घटने पर तेजी से बढ़ने वाली बीमारी कैसे रोकी जाए, यह बड़ा सवाल है.

14 जनवरी को लाए गए थे दो बंदी
जेल प्रशासन का मानना है कि 14 जनवरी को संतकबीरनगर जिले के दो बंदी पेशी के लिए लाए गए थे. उनकी वापसी के बाद नियमानुसार जब उसकी कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उसके बाद उनके संपर्क में आए 372 बंदियों का टेस्ट कराया गया तो उसमें 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. उसके बाद जब जेल प्रशासन ने सभी बंदियों का एंटीजन टेस्ट कराने का फैसला लिया. तभी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.

ये बोले जेल अधीक्षक
जेल अधीक्षक संतलाल यादव का कहना है कि बैरक नंबर 18 को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर एक डॉक्टर, दो पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है. जिला अस्पताल के तीन अन्य डॉक्टरों की देखरेख में संक्रमित बंदियों का इलाज चल रहा है. जेल अधीक्षक का कहना है कि संतकबीरनगर जिले में जेल तैयार न होने की वजह से वहां के बंदी भी इसी जेल में रखे जाते हैं. इसीलिए लंबे समय से ओवर क्राउडिंग की समस्या है.

लॉकडाउन में मिले थे 500 संक्रमित बंदी
कोविड-19 का संक्रमण शुरू होने पर लॉक डाउन के समय जेल में एक साथ 500 से ज्यादा बंदियों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था. कुछ महीनों में संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई थी, पिछले 10 दिन से जेल में संक्रमितों की संख्या आश्चर्यजनक रूप से बढ़ने लगी. शनिवार को 27, शुक्रवार को 31 बंदी करोना संक्रमित मिले थे. कुल मिलाकर अब तक हफ्ते भर में जेल में 3 स्टाफ सहित 117 कैदी संक्रमित मिल चुके है जिनका इलाज चल रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

basti news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.