बरेली : मीरगंज थाना क्षेत्र के लभारी पुलिस चौकी के पास लकड़ी की कुट्टी से लदे ट्रक पर चढ़कर तिरपाल डालने के दौरान हादसा हो गया. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मीरगंज कोतवाली इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के लभारी पुलिस चौकी के पास रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र के गांव लोहा पट्टी निवासी वसीम अहमद पुत्र मियां अहमद की लकड़ी की टाल है. वहां लकड़ी की कुट्टी काटने की मशीन लगी हुई है. गांव लभारी निवासी लालता प्रसाद का पुत्र अमित मजदूरी करने गया था. गुरुवार की रात्रि में कुट्टी भरने के बाद वह ट्रक पर चढ़कर तिरपाल डाल रहा था. इस दौरान रात 12:50 बजे वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया.
शोर मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में उसे उपचार के लिए बरेली के एक अस्पताल में ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि अमित के छोटे भाई की 15 दिन बाद शादी होने वाली है. परिवार में इसकी तैयारियां चल रहीं थीं. अमित तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसकी 5 वर्ष पहले शादी हुई थी. उसका दो साल का बेटा अनिरुद्ध है. मां नर्मदा देवी और पत्नी हेमश्री का रो-रो का बुरा हाल है. मीरगंज कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : बाग में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे पति-पत्नी, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दोनों मौत