बरेलीः जिले के मीरगंज नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की रात राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मीरगंज के युवक की मौत हो गई. ट्रेन के चालक ने गाड़ी रोक कर स्टेशन पर घटना की सूचना दी. वहीं मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिससे पंजाब एक्सप्रेस कुछ देर खड़ी रही. जानकारी के अनुसार मोहल्ला शिवपुरी निवासी पप्पू का पुत्र अन्नू (18) शनिवार की रात आठ बजे नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के पास लाइन किनारे टहल रहा था, तभी वह राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया.
यह भी पढ़ें- गृहकलह के चलते युवक ने लगाई फांसी, इलाके में सनसनी
स्टेशन मास्टर ने जीआरपी व मीरगंज पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सूचना मिलते ही मीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही मामले की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. ट्रैक पर भीड़ लग गई. इस कारण पंजाब एक्सप्रेस को रोकना पड़ा. रेल कर्मचारियों ने शव ट्रैक से हटाकर लाइन क्लीयर की. उसके बाद पंजाब मेल रवाना हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया युवक शाम को घर से खाना खाकर निकला था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप