बरेलीः भोजीपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के शिकार हुए नरेश कश्यप की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. ग्राम पीपल साना चौधरी निवासी नरेश कश्यप (30) पुत्र झम्मन लाल कश्यप 4 अगस्त को बाइक से अपने गांव लौट रहा थे. इसी दौरान शाम लगभग 5:30 बजे विलबा पुल के पास तेज गति और लापरवाही से आ रहे ट्रक ने लगभग नरेश को टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें-बहन करती रही राखी बांधने के लिए इंतजार, घर पहुंचा भाई का 'शव'
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. यहां इलाज के दौरान 8 दिन बाद नरेश ने दम तोड़ दिया. नरेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने भोजीपुरा थाने में तहरीर दी है. वहीं, हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया था. जबकि ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया था.