बरेली: जिले के थाना विशारतगंज में पुलिस कस्टडी में युवक रामवीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने आत्महत्या की है. रामवीर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में डीआईजी ने इंस्पेक्टर शोएब खान को सस्पेंड करने का आदेश दिया है.
क्या है मामला
- जिले में पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है.
- हत्या के मामले में हिरासत में लिए गए अभियुक्त ने पुलिस की से प्रताड़ित होकर बिशारतगंज थाने में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- अभियुक्त के थाने में आत्महत्या करने की सुचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
- अभियुक्त रामवीर हत्या के आरोप में पुलिस कस्टडी में था.
- रामवीर के अपने दोस्त श्याम की पत्नी से अवैध संबंध थे, जिसको लेकर रामवीर ने श्याम की हत्या की थी.
- मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया की रामवीर को आत्मग्लानि हुई होगी, जिस वजह से उसने थाने में फांसी लगा ली.
18 जून को आखा गांव में श्याम का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था. श्याम के दोनों हाथ रेलवे ट्रैक से अलग पड़े थे और सर पर भी चोट के निशान थे. पुलिस पहले तो मामले को हादसा मान रही थी, लेकिन घर वालो ने हत्या कि आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस ने छानबीन शुरू कि तो पता चला कि 18 जून की शाम को श्याम के फोन पर रामवीर के करीब 9-10 बार कॉल आई थी. रामवीर ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले शराब पी और श्याम कि बेरहमी से हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेक दिया. ताकि इसे हादसा मान लिया जाए. पुलिस ने रामवीर को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ कि तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में रामवीर ने बताया कि उसके श्याम की पत्नी से अवैध संबंध थे. जिस वजह से उसने श्याम की हत्या की थी.-मुनिराज, एसएसपी, बरेली